Tata Motors Car: जबरदस्त माइलेज के साथ छा गई टाटा की ये शानदार कार, कम कीमत में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

Tata Motors Car: Tata Motors ने कुछ समय पहले अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार टाटा टियागो (Tata Tiago) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही इस कार को देश में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो को काफी शानदार फीचर्स से लैस किया है. इतना ही नहीं इस कार में आपको शानदार पॉवरट्रेन के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी देखने को मिल जाते हैं. इस कार की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसकी कीमत कंपनी ने काफी कम रखी है. जिससे कोई भी व्यक्ति इस कार को आसानी से खरीद सकता है.
Tata Motors Car Sales
टाटा टियागो पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार रही. इसकी 7366 यूनिट्स की सेल हुई है. जबकि मार्च 2022 में इसकी सिर्फ 4002 यूनिट की सेल हुई थी. टाटा टियागो बाजार में 6 ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ शामिल हैं.
Tata Motors Car Engine
कंपनी ने अपनी इस कार में शानदार इंजन भी दिया हुआ है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 86 पीएस की पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. ये कार आपको करीब 19.01 किमी/लीटर से लेकर 26 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज देने में सक्षम है.
Tata Motors Car Features
कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए हुए हैं. इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, वाइपर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Motors Car Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5.54 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 8.03 लाख रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Tata Nexon: मात्र 1.5 लाख की डॉउनपेमेंट पर घर ले आएं टाटा की सबसे बेहतरीन कार, जानें कितनी होगी ईएमआई