Tata Motors: टाटा की ये दो गाड़ियां Hyundai Creta का करेंगी खेल खराब, जबरदस्त लुक के साथ देंगी दस्तक
Tata Motors: टाटा मोटर्स की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी दो नई गाड़ियों को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें Tata Curvv और Tata Sieraa शामिल हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये गाड़ियां हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होंगी.
Tata Motors
आपको बता दें कि Tata Motors आने वाले समय में इस सेगमेंट में Curvv Coupe SUV और Sierra SUV लॉन्च करने पर विचार कर रही है. संभावना है कि हम 2024 में कर्व और 2025 में सिएरा देखेंगे.
Tata Motors Engine
इन गाड़ियों में काफी दमदार इंजन प्रदान कराया जा सकता है. Curvv को पहले एक EV के रूप में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि यह बताया गया है कि Tata भी 1.2l TGDI पेट्रोल इंजन के साथ SUV जैसे कूप को लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसे उसने हाल ही में 2023 ऑटो एक्सपो में Curvv के साथ प्रदर्शित किया था.
कर्वव की लंबाई 4.4 मीटर होने की संभावना है और यह Hyundai Creta और Seltos को कड़ी टक्कर देगी. यह एक कूप की तरह एक अद्वितीय पतला छत का दावा करेगा जो खरीदारों के एक अलग आला को आकर्षित कर सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन गाड़ियों की कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.
यह भी पढ़ें: Tata Cars Discount: टाटा की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर ऑफर, खरीदने पर होगी जबरदस्त बचत