Tata Motors Electric Cars: तीन इलेक्ट्रिक कार्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने को तैयार टाटा मोटर्स, मिलेगा धांसू रेंज

 
Tata Motors Electric Cars: तीन इलेक्ट्रिक कार्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने को तैयार टाटा मोटर्स, मिलेगा धांसू रेंज

Tata Motors Electric Cars: टाटा मोटर्स की कई धांसू गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पर्दा उठाने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि ये गाड़ियां काफी स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती हैं.

Tata Motors Electric Cars Punch

आपको बता दें कि Tata Punch के इलेक्ट्रिक अवतार को जेनरेशन 2 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा जो मूल रूप से ALFA आर्किटेक्चर का बेहद मॉडिफाइड वर्जन है. इस प्लेटफॉर्म को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए ऑप्टिमाइज किया जाएगा, क्योंकि बड़े बैटरी पैक को शामिल करने के लिए एक सपाट फर्श बनाने के लिए ट्रांसमिशन टनल को हटा दिया जाएगा. इसे दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. Tata Punch EV में 300 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने की संभावना है. 

WhatsApp Group Join Now
Tata Motors Electric Cars: तीन इलेक्ट्रिक कार्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने को तैयार टाटा मोटर्स, मिलेगा धांसू रेंज
Image Credit- tata Motors

Tata Curvv

अब आपको बता दें कि Tata Motors ने अप्रैल 2022 में Curvv EV कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. यह कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक भविष्य की दिशा में ब्रांड के अगले कदम की दिशा बताता है. टाटा ने पुष्टि की है कि इस एसयूवी कूपे को प्योर ईवी, पेट्रोल और डीजल सहित कई पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा. इलेक्ट्रिक मॉडल मॉडिफाइड X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो नेक्सन रेंज में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 400 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ 40kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है.

Tata Avinya

कंपनी की ये शानदार कार भी इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की जा सकती है. Avinya ब्रांड का पहला कॉन्सेप्ट मॉडल है जो जेनरेशन 3 आर्किटेक्चर बॉर्न इलेक्ट्रिक पर आधारित है. टाटा का बॉर्न इलेक्ट्रिक एक स्केटबोर्ड प्योर ईवी प्लेटफॉर्म है जिसमें डिजाइनर बेस्ट वेट और स्पेस एफिशिएंसी का इस्तेमाल कर सकेंगे. टाटा मोटर्स का लक्ष्य अपने सभी भविष्य के ईवी के लिए 500 किमी से ज्यादा की इलेक्ट्रिक रेंज की पेशकश करना है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार MG Motors की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 450 किमी की रेंज के साथ Tata Nexon EV की करेगी छुट्टी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story