Tata motors ने इस कार को हमेशा के लिए कर दिया बंद, अगर आप भी लेना चाहते थे ये कार तो अभी देखिए कंपनी ने आपके लिए रखा है ये खास प्लान
Tata motors की कई गाड़ियां भारतीय बाजार में अपना कमाल दिखा चुकी हैं. लेकिन अब Tata ने अपनी इस कार को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. यानी की अब आप इस कार को कभी नहीं खरीद पाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Altroz कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ी मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार के कुल 4 वैरिएंट्स को भारतीय मार्केट में उतारा था. लेकिन इस चारों को अब बंद कर दिया गया है. लेकिन अच्छी बात ये है कि कंपनी ने अब Tata Altroz का नया वैरिएंट मार्केट में पेश कर दिया है. जिसके बाद से ही इस कार कि मार्केट में काफी धूम देखी जा रही है.
ये है Tata motors की शानदार कार
आपको बता दें कि Tata Altroz में तीन तरह के इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 1.2 लीटर नैचुरी एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. 5 स्पीड मैनुअल सभी में स्टैंडर्ड है, जबकि नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक मिलती है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक और रियर पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं.
इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो Tata motors की ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 8 लाख रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield की इस धांसू बाइक ने मार्केट में कर दिया कमाल, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी कीमत में ले आएं घर