Tata motors की अपनी इस धांसू गाड़ी का स्पेशल एडिशन करने जा रही लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ ही महज इतनी सी होगी कीमत, अभी जानें डिटेल्स
Tata motors बहुत ही जल्द अपनी एक बेहतरीन एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata motors ने हालही में एक टीजर जारी किया है. जिसमें ये दिखाया गया है कि ये नई कार एक स्पेशल एडिशन हो सकती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी बेहद ही धांसू इंजन के साथ ही जबरदस्त फीचर्स दे सकती है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये नई Tata Safari हो सकती है. क्योंकि कंपनी इस कार पर काफी समय से काम कर रही है. हालांकि ये 27 अगस्त को साफ हो जाएगा. क्योंकि कंपनी अपनी इस धाकड़ कार को मार्केट में इसी महीने की 27 तारिख को पेश कर सकती है.
ऐसी होगी Tata motors की ये नई कार
आपको बता दें कि Tata Safari पेट्रोल इंजन 160bhp का पावर और करीब 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने का वादा करता है. इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर या DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है. टाटा हैरियर एसयूवी मॉडल लाइनअप में भी वही इंजन-गियरबॉक्स पेश किया जाएगा.
नई Tata SUV जो आने वाले दिनों में शोरूम में आने वाली है. एक स्पेशल एडिशन हो सकती है. इससे पहले, वाहन निर्माता ने अपनी न्यू फॉरएवर रणनीति के तहत अपने मौजूदा मॉडलों के नए मॉडल और स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा किया था. इसने अपनी लोकप्रिय एसयूवी के डार्क एडिशन, गोल्ड एडिशन और काजीरंगा एडिशन को पहले ही पेश कर दिया है.
टाटा की 'न्यू फॉरएवर' रेंज में सफारी, हैरियर, पंच और नेक्सन जैसी कारों में इसकी इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है. अन्य अपडेट में, टाटा मोटर्स हैरियर फेसलिफ्ट पर काम कर रही है जो 2023 में किसी समय शोरूम में आ जाएगी.