Tata motors ने लॉन्च की अपनी सबसे बड़ी गाड़ी, बैठ सकते हैं पूरे 15 लोग, अभी जानें कीमत

 
Tata motors ने लॉन्च की अपनी सबसे बड़ी गाड़ी, बैठ सकते हैं पूरे 15 लोग, अभी जानें कीमत

Tata motors ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही शानदार गाड़ी को लॉन्च कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें आपको बहुत ही ज्यादा स्पेस मिलेगा. इसमें अधिकतम 15 लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata motors ने अपनी एक बेहतरीन गाड़ी Winger BS6 को भारतीय मार्केट में उतारा है. जिसके बाद से ही इस बेहतरीन गाड़ी की काफी चर्चाएं चल रही है. आपको बता दें कि इस बेहतरीन गाड़ी को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसे कई लोग अपने रोजगार के रुप में भी इस्तेमाल करते हैं.

ये है Tata motors कि बेहतरीन गाड़ी

आपको बता दें कि सिपरडी ट्रेडिंग के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट सिद्धार्थ एसजेबी राणा ने कहा Tata motors के साथ हमारी साझेदारी ने पिछले कुछ दशकों में बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की सफलतापूर्वक डिलीवरी की है. टाटा विंगर नेपाल में बाजार के भीतर काफी संभावनाओं के साथ एक उपयुक्त बहु-उपयोगी गाड़ी है. हमें विश्वास है कि नेपाली नागरिकों द्वारा इसकी अत्यधिक सराहना की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Tata motors ने लॉन्च की अपनी सबसे बड़ी गाड़ी, बैठ सकते हैं पूरे 15 लोग, अभी जानें कीमत
Image Credit- Tata motors

नई Tata Winger BS6 में 2.2-लीटर DiCOR इंजन दिया है, जो बेहतर टॉर्क और बेहतर फ्यूल इकॉनमी के साथ आता है. इसमें एक ECO स्विच और गियर शिफ्ट एडवाइजर भी मिलता है, जो फ्यूल इफिसिएंसी बढ़ाने में मदद करता है. विंगर अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ 25.8% ग्रेडिबिलिटी खड़ी ढलान और फ्लाईओवर पर आसान चढ़ाई करने में मदद करती है. इसके अलावा, एंटी-रोल बार और हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ विंगर का स्वतंत्र फ्रंट सस्पेंशन सवारी का आश्वासन देता है, जैसा कि इसकी मोनोकॉक बॉडी डिजाइन करता है.

सेफ राइड सुनिश्चित करने के लिए विंगर स्कूल में ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. व्हीकल FDSS और शक्तिशाली फॉग लैंप के साथ भी आता है. विंगर स्कूल में बच्चों को सुरक्षित और आरामदायक सीट मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: ये है देश की सबसे सस्ती 7 सीटर Car जो आपको देती है से भी ज्यादा का माईलेज, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत

Tags

Share this story