Tata motors ने बनाया रिकार्ड, इस कार के साथ बन गई भारतीय बाजार की नंबर 1 कंपनी

  
Tata motors ने बनाया रिकार्ड, इस कार के साथ बन गई भारतीय बाजार की नंबर 1 कंपनी

Tata motors ने हालही में भारतीय बाजार में एक नया रिकार्ड बनाया है. साथ ही आपको बता दें कि मार्केट में Tata motors कि कई गाड़ियां मौजूद हैं जो लोगों को काफी पसंद आती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे Tata motors ने सबसे पछाड़ कर अव्वल स्थान पर पहुंच गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने मई 2022 में अपनी नई Tata Nexon EV max के साथ कुल 43 हजार से गाड़ियों कि सेल कर दी है. इसीलिए अब Tata motors ऐसा कमाल दिखाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. इसी कड़ी में दूसरे स्थान पर Maruti Suzuki रही है. जिसने भी काफी कड़ी टक्कर देते हुए भारतीय बाजार को अपनी ओर खींचा है.

ये है Tata motors की सबसे धांसू कार

आपको बता दें कि गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो पहले स्थान पर इस महीने भी Maruti Suzuki India ही है. आपको जानकार हैरानी होगी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मई 2022 में भारतीय बाजार में कुल 1,28,000 गाड़ियों की बिक्री की है.

Tata motors ने बनाया रिकार्ड, इस कार के साथ बन गई भारतीय बाजार की नंबर 1 कंपनी
Image Credit- Tata motors

वहीं दूसरे स्थान पर 43,341 गाड़ियों को बेचकर Tata Motors आ गई है. वहीं टॉप 3 में तीसरे स्थान पर हुंडई रही.इसने मई 2022 में इंडियन मार्केट में अपनी कुल 42,293 गाड़ियों को बेचा है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए फाइनेंशियल ईयर 2021-22 बिक्री के लिहाजे से काफी शानदार रहा है. इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 2,38,376 कारों को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया है, जो किसी भी फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्यादा है. कंपनी ने मार्च 2022 में अपनी कुल 26,496 कारों को एक्सपोर्ट किया था. यह नंबर किसी भी महीने में कंपनी के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट रहा है. यह भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के प्रति Maruti Suzuki के वादे को भी दिखाता है.

यह भी पढ़ें: Hero की बाइक लेना हुआ आसान, कंपनी की ये धांसू बाइक मिल रही महज 22 हजार रुपए में, अभी देखें ऑफर

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी