Tata Motors की क्यूट एसयूवी जल्द उड़ाएगी गर्दा, Hyundai Exter को देगी पटकनी, जानें क्या होगा खास
Tata Motors Hornbill: Tata Motors जल्द ही अपनी एक बेहतरीन एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पंच नाम से शानदार एसयूवी को लॉन्च किया था. अगले महीने हुंडई एक्सटर भी बाजार में आने वाली है. इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स भी अपनी क्यूट सी एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. इस कार का नाम हॉर्नबिल (Hornbill) हो सकता है. इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. इसका लुक और फीचर्स टाटा पंच (Tata Punch) जैसा ही हो सकता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को सीधी टक्कर दे सकती है.
Tata Motors Hornbill Features
आपको बता दें कि इस कार में एलईडी लाइट्स, पावरफुल फ्रंट बंपर और अच्छा रियर लुक दिया जा सकता है. साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Tata Hornbill Engine
इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. साथ ही इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है. ये इंजन 86 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं.
Tata Hornbill Price
टाटा मोटर्स ने फिलहाल इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 8 से 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस का को कंपनी अगले साल के मध्य तक बाजार में उतार सकती है. साथ ही लुक्स के मामले में भी ये कार काफी स्टाइलिश होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Tata Cars Discount जून महीने में टाटा की गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत, जानें डिटेल्स