Tata Motors ने ट्रकों की नई अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज रेंज की दिखाई झलक, जानें क्या है खास
Truck Teaser Launch: व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के लिए एक खुशखबरी है. जो लोग ट्रक के जरिये माल भेजकर व्यापार करते हैं उनके लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक दमदार और जबरदस्त लुक के साथ ट्रक लाने वाला है. इस ट्रक का पहला लुक दिखाया गया है. टाट मोटर्स ने हाल ही में अपने हल्के कॉमर्शियल ट्रकों की नई अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज रेंज को ग्राहकों के सामने लाकर रख दिया है.
टाटा अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ रेंज में टी.6, टी.7 और टी.9 मॉडल में उपलब्ध है, जिसमें डेक की लंबाई 10 से 20 फीट है . इसके साथ ही यह चार और छह-टायर के साथ आते हैं, यह ट्रक एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म के आधार पर बनाए गए हैं. कंपनी का कहना है कि यह ट्रक एलपीजी सिलेंडर और रेफ्रीजीरेटर कंटेनर, फार्मास्युटिकल्स के साथ-साथ खाद्य सामग्री जैसे अंडे, दूध और ताजा कृषि उत्पाद आदि लाने ले जाने के लिए काफी बेहतरीन रहेगा.
13.99 लाख रुपये रखी गई है ट्रक की कीमत
अगर हमा आपसे टाटा अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ ट्रकों की रेंज की बात करें तो इसमें कंपनी ने बीएस 6-कंप्लाइंट 4 एसपीसीआर इंजन लगाया है जो अधिकतम 100hp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है. कंपनी के इन ट्रकों की पूरी रेंज में ग्राहकों को कम रोलिंग प्रतिरोध के साथ मॉड्यूलर चेसिस, पैराबोलिक लीफ सस्पेंशन, एयर ब्रेक और रेडियल टायर मिलते हैं. इन ट्रकों की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू एक्स शोरूम पर रखी गई है.
कई सुविधाओं से लैस है यह ट्रक
नई अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ रेंज, जिसे की शहरी ट्रांसपोर्टेशन के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है. 1,900 मिमी-चौड़े केबिन के साथ आती है. इसके अलावा टाटा की इस नई अल्ट्रा स्लिम टी सीरीज़ में क्लियर-लेंस हेडलैम्प, एलईडी टेल लैंप, डैशबोर्ड-माउंटेड गियर लीवर, टिल्ट और टेलीस्कोपिक पावर स्टीयरिंग, इन-बिल्ट म्यूजिक सिस्टम और यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाओं देखी जा सकती हैं.
वहीं टाटा मोटर्स कामर्शियल व्हीकल के अध्यक्ष गिरीश पाघ का कहना है कि कार्मिशियल वाहनों के क्षेत्र को लीड करने के नाते, टाटा मोटर्स ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्यूचरिस्टिक, स्मार्ट प्रोडक्ट्स को मार्केट में लांच कर के एक बेंचमार्क स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स की अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ की नई रेंज सिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक नया मील का पत्थर बन गया है.
ये भी पढ़ें: Hyundai ला रहा है देश की पहली हाइड्रोजन पावर्ड कार, जानें फीचर्स