Tata Motors अपनी इस शानदार कार के सीएनजी वैरिएंट करेगी लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ अब देगी और भी बेहतरीन माईलेज
Tata Motors कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक सीएनजी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि यह मौजूदा कार का ही एक नया अवतार होगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors जल्द ही अपनी नई कार Harrier CNG को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध करा सकती है.
Tata Motors Harrier CNG
आपको बता दें कि Tata Harrier एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट से आने वाले OMEGA प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाली पहली 5 सीटर कार है. भारतीय बाजार में इस धाकड़ एसयूवी को जनवरी 2019 में पेश किया गया था. लॉन्च होने के बाद से हैरियर को ग्राहकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.
Harrier CNG Design
अब आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक Tata Motors Harrier के अपकमिंग अपडेटेड वर्जन की रोड टेस्टिंग कर रहा है. कंपनी अगले साल इनके फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है. भारतीय ऑटो कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में इस मॉडल से पर्दा उठा सकती है. अपकमिंग मॉडल में रीडिजाइन ग्रिल, नई LED DRLs के साथ शार्प हेडलैंप और नई फॉग लैंप हाउजिंग के साथ अपडेटेड बंपर भी मिल सकता है.
Harrier CNG Price
अब आपको बता दें कि टाटा मोटर्स हैरियर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 14.79 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको करीब 22.34 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी हैरियर सीएनजी कि कीमत कुछ ज्यादा रख सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलेगी Tata Motors की ये CNG कार, माईलेज और फीचर्स में कर दी सबकी छुट्टी, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट