Tata motors अब करेगी ये बड़ा काम, जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे

 
Tata motors अब करेगी ये बड़ा काम, जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे

Tata motors ने अपनी कई गाड़ियां भारतीय बाजार में पेश करी हैं. जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस भी दिया है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Tata motors अब एक बहुत ही बड़ा काम करने जा रही है जिसे जानकर आप भी खुशी से नाचने लगेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. इसी को देखते हुए कंपनी अब अपने हर कारखाने में करीब 50 फीसदी तक महिलाएं को रखेंगी जिससे उनको भी आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा. साथ ही आपको बता दें कि देश में अब कई कंपनियां महिलाएं को भी अपने यहां काम पर रख रही हैं.

ये है Tata motors का प्लान

आपको बता दें कि कंपनी की अपनी फैक्ट्री में और महिलाओं को शामिल करने की योजना है. वहीं MG motor India की दिसंबर, 2023 तक और महिलाओं को शामिल करके महिलाओं की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत करने का प्लान है. कंपनी के गुजरात के हलोल फैक्ट्री में कारखाने में काम करने वाले 2,000 लोगों में से 34 फीसदी महिलाएं हैं.

WhatsApp Group Join Now
Tata motors अब करेगी ये बड़ा काम, जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे
Image Credit- Tata motors

हीरो मोटोकॉर्प में 2021-22 के आखिर तक 1,500 महिला कर्मचारी काम कर रही थीं और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ाने की योजना है. बजाज ऑटो के पुणे स्थित चाकन फैक्ट्री में डोमिनार 400 और पल्सर आरएस 200 जैसी महंगी बाइकों को बनाने का जिम्मा पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में है. यहां 2013-14 की तुलना में 2021-22 में महिला कर्मियों की संख्या 148 से चार गुना बढ़कर 667 हो गई है.     

कंपनी की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माण संयंत्रों और इंजीनियरिंग में काम करने वालों में करीब 64 महिलाएं हैं. टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रवींद्र कुमार ने कहा, कंपनियों ने महिलाओं को अहम पदों पर लाने के लिए व्यापक रूपरेखा बनाई है लेकिन आंकड़े बताते हैं कि आदर्श स्थिति और वास्तविकता में बड़ा अंतर है. इसी अंतर को बदलने के लिए टाटा मोटर्स अपने तरीके से प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: Honda की इस स्पोर्ट्स बाइक ने जीता सबका दिल, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतने कीमत में ले जा सकते हैं अपने घर, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story