Tata Nano को बना डाला हेलीकॉप्टर, देखते आपके मुंह से निकलेगा ‘वाह क्या जुगाड़ है!’

 
Tata Nano को बना डाला हेलीकॉप्टर, देखते आपके मुंह से निकलेगा ‘वाह क्या जुगाड़ है!’

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिला में के एक कारपेंटर (Carpenter) ने चार महीने की कड़ी मेहनत और तीन लाख रुपए खर्च करके उसने हेलिकॉप्टर (Helicopter) बनाया है। फर्क सिर्फ इतना ही है कि ये हेलिकॉप्टर हवा में नहीं सड़क पर चलता है.

चार महीने में तीन लाख रुपए खर्च करे

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के बढ़ई (कारपेंटर) सलमान ने अपने सपनों को साकार करते हुए ऐसा हेलीकॉप्टर बनाया जो सड़क पर भी चलता। सलमान ने चार महीने तक कड़ी मेहनत के बाद टाटा नैनो कार को चॉपर में बदल दिया है। सलमान के ये हेलिकॉप्टर पूरे इलाके में चर्चा और कोतूहल का विषय बन गया है.

सड़क पर चलता है ये हेलिकॉप्टर

सलमान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मैंने एक हेलीकॉप्टर बनाया है जो सड़क पर चलता है। उन्होंने बताया कि इलाके के लोगों ने अब ऐसे और हेलिकॉप्टर बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पीछे उनका उद्देश्य अपने गांव और जिले का नाम रोशन करना है.

WhatsApp Group Join Now

सरकार और बड़ी कंपनियां हमारी मदद करें

उन्होंने कहा कि जो लोग अपने जीवन में कभी भी हेलिकॉप्टर में नहीं बैठ पाते हैं, उनके लिए एक तोहफा दिया है। उन्होंने सरकार और बड़ी कंपनियों से मांग की है कि वे हमारी मदद करें और हमारे सपनों को उड़ान दें। वहीं इस स्वदेशी हेलीकॉप्टर की सैर करने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं। बारी बारी से लोग इसकी सैर कर रहे है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई जमकर फोटो

एजेंसी की ओर से फोटो जारी करने के बाद सलमान का देसी हेलिकॉप्टर सोशल मीडिया पर बहुत तगड़ा वायरल हो रहा है। आसपास के गांव वाले भी सलमान के हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सलमान के पास आ रहे हैं। सलमान पेशे से बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते है.

इसे भी पढ़े: Year Ender 2022: इस साल इन बेहतरीन बाइक्स ने मार्केट में मचाया तहलका, कम कीमत के साथ हैं बेहद खास

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story