Tata Nexon: मारुति सुजुकी बलेनो से भी ताकतवर है टाटा की ये शानदार कार, कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

 
Tata Nexon: मारुति सुजुकी बलेनो से भी ताकतवर है टाटा की ये शानदार कार, कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Tata Nexon: Tata Motors की सबसे चर्चित कार नेक्सन (Nexon) को देश में खूब पसंद किया जाता है. देश में लोग कार खरीदने से पहले सबसे पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग जरुर चेक करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी एक शानदार कार के बारे में जिसे सड़क पर चलता-फिरता टैंक माना जाता है. दरअसल टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार नेक्सन देश की सबसे सेफ्स्ट कार में से एक मानी जाती है. इसके अलावा ये कार मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.

Tata Nexon

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ीयों में से एक है. यह मारुति की सबसे सफल कारों में शुमार है. इसकी मासिक औसत बिक्री 15 हजार यूनिट्स के आसपास है. वहीं टाटा नेक्सन की हर माह औसतन बिक्री भी करीब 15 हजार यूनिट्स रहती है. हालांकि दोनों गाड़ियों की कीमत में महज 1 से 1.20 लाख रुपए का ही फर्क है. टाटा नेक्सन को Global NCAP ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान कराई है. इस कार में कंपनी ने मारुति सुजुकी बलेनो की तुलना में करीब डेढ़ गुना ज्यादा लोहे का प्रयोग किया है. मारुति सुजुकी बलेनो का कर्व वेट 935 किलो है. वहीं टाटा नेक्सॉन का कर्व वेट करीब 1250 से 1300 किलो है.

WhatsApp Group Join Now

Tata Nexon Sales Report

इसके साथ ही आपको बता दें कि टाटा नेक्सन को कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था. 2017 से अप्रैल 2023 तक इस कार की करीब 5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. पिछले 6 महीनों के आंकड़ों को देखा जाए तो इसकी बिक्री बेहद शानदार रही है. जनवरी में इसकी 15,567 यूनिट्स, फरवरी में 13,914, मार्च में 14,769 यूनिट्स, अप्रैल में 15,002, मई में 14,423 यूनिट्स और जून में 13,827 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.

Tata Nexon Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.80 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 14.50 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है. वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 1497 सीसी का इंजन मौजूद है. कंपनी का दावा है कि ये कार पैट्रोल पर करीब 17 किमी का माईलेज देती है तो वहीं डीजल इंजन पर ये कार लगभग 23 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: Tata Safari में मिलते हैं भर-भर के फीचर्स, दमदार इंजन के साथ कीमत है इतनी

Tags

Share this story