Tata Nexon EV 2023: बेहतरीन लुक के साथ मिलेगी जबरदस्त रेंज, जानें नई टाटा नेक्सन ईवी में क्या होगा खास
Tata Nexon EV 2023: Tata Motors ने अपनी बहुप्रतिक्षित नई नेक्सन ईवी (Nexon EV Facelift) से हालही में पर्दा उठा दिया है. इस कार को कंपनी 14 सितंबर 2023 को नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस नई कार में आपको कई सारी खूबियों के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. इस नई इलेक्ट्रिक कार को आईसीई और ईवी की तरह ही तैयार किया गया है. इतना ही नहीं इस नई नेक्सन ईवी में कंपनी ने एक नया एलईडी लाइट उपलब्ध कराया है.
Tata Nexon EV 2023 Variants
टाटा मोटर्स ने नई नेक्सन ईवी को मीडियम रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) के रुप में उतारा है. इसे कंपनी Creative+, Fearless, Fearless+, Fearless+ S, Empowered and Empowered+ जैसे वैरिएंट्स में मार्केट में उतारेगी. इसके साथ ही कंपनी इस नई कार में नए एलिमेंट और मैटेरियल का प्रयोग किया है.
Tata Nexon EV 2023 Features
अब इस नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इसमें एक नया यूजर इंटरफेस, 12.3-इंच टचस्क्रीन, दो-स्पोक इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टॉगल स्विच, नया टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, फुल एलईडी लाइटिंग, एयरबैग जैसे कई एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर, एक वायरलेस चार्जर, फास्ट चार्जिंग टाइप-सी पोर्ट, सिंगल-पेन सनरूफ, वॉयस कमांड, ओटीए अपडेट जैसी खूबियां भी देखने को मिल जाएंगी.
Tata Nexon EV 2023 Battery Pack
टाटा मोटर्स नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में एक 30kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया जाएगा. वहीं इसके LR में 40.5kWh का बैटरी पैक मिलेगा. इस बैटरी पैक की मदद से मिडियम रेंज वाली कार 325 किमी का रेंज प्रदान कराएगी. वहीं इसका लॉन्ग रेंज आपको करीब 465 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा. हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा करी है.
यह भी पढ़ें: Tata Punch EV Hyundai Exter को पटकनी देने आ रही टाटा पंच ईवी, मिलेगी जबरदस्त रेंज