Tata Nexon EV Facelift: लाजवाब फीचर्स के साथ आई नई टाटा नेक्सन ईवी, कीमत 15 लाख से भी कम

 
Tata Nexon EV Facelift

Tata Nexon EV Facelift: Tata Motors ने आज अपनी न्यू टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी भारत में उतार दिया है. इसके साथ ही इस कार को कंपनी ने नए वी2वी और वी2एल फीचर के साथ मार्केट में उतारा है. इतना ही नहीं नई टाटा नेक्सन ईवी में कई सारे कलर ऑप्शन भी प्रदान कराए गए हैं. वहीं इसमें आपको बेहतरीन रेंज भी देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा इसमें एक नया एलईडी डीआरएल भी दिया गया है.

Tata Nexon EV Facelift Design

आपको बता दें कि नई नेक्सॉन ईवी के डिज़ाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसके फ्रंट और रियर सेक्शन को पूरी तरह से नया डिज़ाइन दिया गया है. नई नेक्सन ईवी में एंड-टू-एंड LED DRL जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा इसमें स्प्लिट एलईडी लाइटिंग, बंपर के नीचे प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉक्स ग्रिल पैनल, नए डिजाइन का एयर वेंट, नया बंपर और एक कनेक्टेड टेल लैंप दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tata Nexon EV Facelift Features

अब इस नई इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इसमें एक बड़ा 12.3 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, वेंटिलेड्स सीट्स, वॉयरलेस चार्जिंग, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड कारप्ले, एप्पल कार प्ले, एयरबैग जैसे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार में 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हुए हैं.

Tata Nexon EV Facelift Battery Pack

टाटा मोटर्स ने नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में मार्केट में उतारा है. मीडियम रेंज वाला मोटर 129 एचपी की मैक्स पॉवर और 215 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं लॉन्ग रेंज वाला मोटर 145 एचपी की मैक्स पॉवर और 215 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं कंपनी के अनुसार लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी महज 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसमें 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है. इसके अलावा इसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं.

Tata Nexon EV Facelift Range

टाटा मोटर्स ने मीडियम रेंज में 30 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है जिसकी मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 325 किमी की रेंज प्रदान करती है. वहीं लॉन्ग रेंज में कंपनी ने 40.5 किलोवॉट का बैटरी पैक उपलब्ध कराया है जिसकी मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज में 465 किमी की रेंज देने में सक्षम है.

Tata Nexon EV Facelift Price

टाटा मोटर्स ने अपनी नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.

 

यह भी पढ़ेंTata Nexon Facelift नए अवतार में लॉन्च हुई नई टाटा नेक्सन, जानें क्या है कीमत

Tags

Share this story