Tata Nexon EV: इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में टाटा नेक्सॉन का आया नया डार्क एडिशन, मिलेगी 453Km की रेंज; जानिए खूबी
Tata Nexon EV: अगर आप भी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से परेशान हो चुके हैं और महंगे पेट्रोल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो टाटा की इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन आप खरीद सकते हैं. ये कार आपको 453 किलोमीटर का माइलेज देगी. इसे चार्ज करने में 1 घंटे से भी कम समय लगता है. इसके डार्क, रेड डार्क, काजिरंगा और जेट एडिशन को भी थोड़ा अपडेट किया गया है लेकिन डार्क एडिशन में नए फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी अब 6 अलग-अलग भाषाओं में कमांड ले सकती है, जहसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश शामिल है.
इसमें .EV के ट्राई-एरो पैटर्न और AC वेंट्स के चारों ओर ब्लू हाइलाइट्स द्वारा एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. यहां तक कि सीटों को नीले रंग की सिलाई के साथ काले रंग में फ़िनिश किया गया है, और हेड रेस्ट्रेंट पर "DARK" सिलाई की गई है. सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है.
Tata Nexon EV की क्या है कीमत
नई नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, इसके एक्सजेड प्लस लग्ज़री ट्रिम की कीमत 19.04 लाख रुपये और 7.2kW के चार्जर के साथ इसकी कीमत 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. नई टचस्क्रीन के अलावा, इंटीरियर को अन्य डार्क एडिशन मॉडल के समान ही तैयार किया गया है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर (ARAI) सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है. कंपनी ने इस डार्क एडिशन के मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. Nexon EV Max Dark को बतौर स्टैंडर्ड दो चार्जर मिलते हैं - एक 3.3kW की क्षमता का और दूसरा 7.2kW की क्षमता का चार्जर.
इसे भी पढ़ें: Cheapest Car: आपके बजट में आती हैं ये शानदार गाड़ियां, जबरदस्त माईलेज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स