Tata Nexon EV Vs Nexon EV max: नई नेक्सन ईवी मैक्स में इन चीजों में हो सकता है बदलाव, पुरानी ईवी से लगती है बहुत अलग, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
Tata Nexon EV Vs Nexon EV max: नई नेक्सन ईवी मैक्स में इन चीजों में हो सकता है बदलाव, पुरानी ईवी से लगती है बहुत अलग, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tata motors कल भारतीय बाजार में अपनी नई Nexon EV max को लॉन्च करने जा रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नई Nexon EV max अपनी पुरानी ईवी से कितनी अलग हो सकती है. एक्पर्ट्स कि मानें तो नई नेक्सन ईवी मैक्स में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं. इस कार कि सबसे खास बात ये होगी कि कंपनी ने इसमें वॉयरलैस चार्जिंग प्वाइंट दिया हुआ है. जो पुरानी नेक्सन ईवी में उपलब्ध नहीं था. इसके साथ ही आपको बता दें कि नई नेक्सन ईवी मैक्स कि रेंज भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ाई गई है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नई नेक्सन ईवी मैक्स आपको एक चार्ज में 500 किमी कि रेंज दे सकती है.

ये हो सकते हैं नई Nexon EV max में बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata motors ने हाल ही में इसका टीजर पेश किया था. आगामी टाटा Nexon EV max के पिछले टीज़र से पता चला है कि मॉडल को सभी चार पहियों के लिए अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का एक नया सेट मिलेगा. साथ ही सेंटर कंसोल पर इल्यूमिनेटेड गियर डायल के साथ-साथ ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक की पेशकश की जाएगी. इस नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के फीचर्स पर अगर नजर डालें तो इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में बड़े बैटरी पैक के अलावा और भी बहुत कुछ बदला है. इस अपकमिंग टाटा की नई कार में एक एडजस्टेबल री-जेन फीचर पेश कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Tata Nexon EV Vs Nexon EV max: नई नेक्सन ईवी मैक्स में इन चीजों में हो सकता है बदलाव, पुरानी ईवी से लगती है बहुत अलग, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

जो माइल्ड और नॉन-एडजस्टेबल री-जेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ मौजूदा मॉडल से एक कदम ऊपर होगा. कंपनी मौजूदा मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम, क्रूज कंट्रोल और पार्क मोड जैसी कई फीचर्स के साथ ईवी को भी अपडेट करेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये शानदार इलेक्ट्रिक कार सेफ्टी मामलों में भी फिट बैठती है. अब ये सब एडवांस्ड फीचर्स कंपनी ने अपनी पुरानी नेक्सन ईवी में उपलब्ध नहीं कराया था. इसी को देखते हुए अब ऐसा माना जा रहा है कि ये नई इलेक्ट्रिक कार भी भारतीय बाजर में धमाल मचा सकती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra कि नई Scorpio करेगी टाटा और मारुति का खेल खराब, पहली झलक में दिख रही इतनी धांसू, अभी देखिए फुल डिटेल्स

Tags

Share this story