Tata Nexon ev की बढ़ेगी मुसीबत, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही सबसे धांसू electric car

 
Tata Nexon ev की बढ़ेगी मुसीबत, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही सबसे धांसू electric car

भारतीय बाजार में electric car कि डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही देश में कई electric car कंपनियां मार्केट में अपनी अपनी धांसू कार्स को लॉन्च करने के लिए काम कर रही हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Tata motors ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर लगभग पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही टाटा नेक्सन कंपनी कि सबसे सफल electric car साबित हुई है. हालही में टाटा मोटर्स ने अपनी नई Tata Nexon ev max को मार्केट में उतारा है. लेकिन अब मार्केट में ये कंपनी अपनी एक धांसू कार को लॉन्च करने जा रही है. जिससे टाटा नेक्सन कि मुसीबत बढ़ सकती है.

ये कंपनी ला रही नई electric car

आपको बता दें कि Citroen 2023 में भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट electric car लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी भारत में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है. ताकि मांग के अनुसार ग्राहकों को वाहन उपलब्ध किए जा सकें. जानकारी के अनुसार Citroen के electric car कंपनी की सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. वर्तमान में कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर अपनी कारों को डिजाइन कर रही है. बताया जा रहा है कि Citroen की इलेक्ट्रिक कार कंपनी की C3 एसयूवी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित 4-मीटर से छोटी मॉडल होगी. कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 4-मीटर से कम साइज वाले कई मॉडलों को पेश करेगी. बता दें कि कंपनी C3 एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्च को कई बार टाला जा चुका है.

WhatsApp Group Join Now
Tata Nexon ev की बढ़ेगी मुसीबत, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही सबसे धांसू electric car
Image Credit- Citroen

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण स्थानीय स्तर पर शुरू करने की योजना बना रही है. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने से कीमतों को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा. कंपनी भारत में उत्पादन शुरू करने से पहले स्थानीय उपकरण निर्माताओं से साझेदारी कर सकती है जिससे निर्माण लगात प्रभावी रूप से कम होगी.

फीचर्स

देश की अन्य कई बड़ी कार कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में लगी हुई हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता Hyundai पहले ही Kona के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री कर चुकी है. हुंडई की आगामी लॉन्च योजना में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है जिसे साल 2022 में लॉन्च करने की बात कही जा रही है. फिलहाल फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोन अपनी सी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. भारत में लॉन्च होने पर Citroen C3 का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी 4-मीटर से छोटी कारों से होगा.

यह भी पढ़ें: ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Car, इतने धांसू फीचर्स के साथ कम कीमत पर आज ही करें अपने नाम

Tags

Share this story