Tata Nexon Facelift 2023 जल्द देगी मार्केट में दस्तक, मिलेगा नया सेंटर कंसोल और डीसीटी, जानें डिटेल्स
Tata Nexon Facelift 2023: Tata Motors जल्द ही अपनी एक नई कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. दरअसल कंपनी अपनी नई नेक्सन फेसलिफ्ट (Nexon Facelift) को मार्केट में उतारने का प्लान बना चुकी है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं इस कार में इस बार आपको नया सेंटर कंसोल और डीसीटी देखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक नई नेक्सन को एक नया डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और सेंटर कंसोल मिल सकता है जिसमें एक टच-इनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया होगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का मुकाबला किआ सोनेट (Kia Sonet), ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी गाड़ियों से होने वाला है.
Tata Nexon Facelift 2023 Powertrain
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस नई कार में आपको डीसीटी गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा. नई टाटा नेक्सन को में नया 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 125 पीएस का मैक्स पावर और 220 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें कनेक्टेड-स्टाइल एलईडी डीआरएल और वर्टिकली-स्प्लिट हेडलैंप दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें नया बम्पर भी देखने को मिल सकता है. कार में एक नया टेल दिया जाएगा.
Tata Nexon Facelift 2023 Features
अब आपको इस कार के फीचर्स की बारे में बताएं तो कंपनी इस नई कार में ऑल-न्यू स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल टच-इनेबल्ड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Tata Nexon Facelift 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमतों के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. कंपनी के मुताबिक ये कार आपको करीब 18 से 20 किमी तक का माईलेज भी देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Tata Nexon मारुति सुजुकी बलेनो से भी ताकतवर है टाटा की ये शानदार कार, कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स