Tata Nexon Facelift: नई टाटा नेक्सन की बुकिंग शुरू, मिलेगा 28 किमी का माईलेज, जानें क्या होगा खास

टाटा मोटर्स की आगामी कार को पर्पल, ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे, वाइट और रेड जैसे रंगों में खरीद सकेंगे. वहीं इसमें अब 16 इंच का व्हील साइज मिलेगा.
  
Tata Nexon Facelift

Tata Nexon Facelift: Tata Motors की बहुप्रतिक्षित कार नेक्सन फेसलिफ्ट (Nexon Facelift) को कंपनी इस महीने लॉन्च करने जा रही है. वहीं अब कंपनी ने अपनी नई टाटा नेक्सन और नई टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV 2023) की बुकिंग भी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार इस कार को कंपनी 14 सितंबर 2023 को भारत में लॉन्च करेगी. इसके साथ ही इस कार को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा 5 स्टार रेटिंग भी प्राप्त है. वहीं इसका इलेक्ट्रिक अवतार 7 सितंबर 2023 को बाजार में दस्तक दे सकता है. इस कार को अब आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Tata Nexon Facelift Safety

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की आगामी कार को पर्पल, ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे, वाइट और रेड जैसे रंगों में खरीद सकेंगे. वहीं इसमें अब 16 इंच का व्हील साइज मिलेगा. इसके साथ ही इसमें एक नया बंपर और नए लाइट के डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Tata Nexon Facelift Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स इसमें 10.25 इंच का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, जेबीएल स्पीकर, सनरूफ, रियर एसी वेंट, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर, कनेक्टेड कार टेक जैसे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

Tata Nexon Facelift Engine

टाटा मोटर्स नई नेक्सन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन 118 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करेगी. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा. इसके अलावा इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जाएगा. ये इंजन 113 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करेगा. इसे कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट करेगी. कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

 

यह भी पढ़ेंHero HF 100 ये है देश की सबसे सस्ती बाइक, देती है 60 किमी से भी ज्यादा माईलेज, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी