Tata Nexon Facelift: अक्टूबर धूम मचाने आ रही नई टाटा नेक्सन, दमदार पॉवरट्रेन के साथ मिलेगा ADAS

 
Tata Nexon Facelift: अक्टूबर धूम मचाने आ रही नई टाटा नेक्सन, दमदार पॉवरट्रेन के साथ मिलेगा ADAS

Tata Nexon Facelift: Tata Motors अपनी नई नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) को अक्टूबर 2023 में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कार में कंपनी कुछ बदलावों के साथ बाजार में उतार सकती है. इतना ही नहीं इस कार में इस बार एडीएएस (ADAS) सिस्टम भी प्रदान कराया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है. इस कार में पहले से ही 30.3kWh और 40.5kWh का बैटरी पैक प्रदान कराय गया है. वहीं नेक्सन ईवी 312 किमी और 453 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 

Tata Nexon Facelift Features

आपको बता दें कि नई नेक्सन फेसलिफ्ट में इल्यूमिनेटेड लोगो, 7.0 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पर्पल सीट अपहोल्स्ट्री, नया एसी कंट्रोल पैनल, रीडिजाइंड गियर लीवर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Tata Nexon Facelift Engine

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में डायमंड कट इंसर्ट के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल, एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, सपाट नोज ग्रिल, रीडिजाइंड टेलगेट, एलईडी लाइट, नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगा. अब इंजन की बात करें तो नई नेक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन प्रदान कराया जाएगा. इसके अलवा कंपनी इसमें एक नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है. इसे कंपनी 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

Tata Nexon Facelift Price

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने फिलहाल अपनी इस आगामी कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 15 से 18 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी ब्रीजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: Tata Punch iCNG जबरदस्त माईलेज के साथ लॉन्च हुई नई टाटा पंच सीएनजी, जानें क्या है खास

Tags

Share this story