Tata Nexon Facelift: Maruti Suzuki Brezza को धूल चटाने आ रही नई टाटा कार, गजब का मिलेगा लुक, जानें कब होगी लॉन्च
Tata Nexon Facelift: Tata Motors जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. टाटा मोटर्स अगस्त 2023 में अपनी नई कार Tata Nexon Facelift को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की ये कार आपको काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इतना ही नहीं कंपनी की ये कार टाटा कर्व (Tata Curvv) पर आधारित होगी. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी ब्रीजा (Maruti Suzuki Brezza) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Tata Nexon Facelift Features
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स इस का में काफी शानदार फीचर्स प्रदान कराएगी. इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंटीग्रेटेड टच बेस्ड पैनल, टॉगल 360 डिग्री कैमरा, इको मॉडल, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, टेल गेट रिलीज़, हज़ार्ड लाइट, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप बटन और सेंट्रल लॉकिंग, एक्सप्रेस कूल फंक्शन और क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Tata Nexon Facelift Design
इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी की ये कार टाटा कर्व के डिजाइन से काफी प्रभावित होगी. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में निचले आधे हिस्से में डायमंड शेप्ड ट्विन ग्रिल, ठीक ऊपर फुल-वाइड एलईडी लाइट, हेडलैम्प्स और अधिक सिंपल नोज के अलावा, हाई ट्रिम्स में डायनेमिक टर्न सिग्नल मिल देखने को मिल सकता है.
Tata Nexon Facelift Powertrain
इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी अपनी इस कार में एक नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 125 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 225 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी. हालांकि मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन भी इसमें मिलता रहेगा.
Tata Nexon Facelift Price
टाटा मोटर्स ने फिलहाल इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को लगभग 12 से 16 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Tata की इस इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए लोग, 300 किमी से ज्यादा की रेंज और कीमत महज इतनी