Tata Nexon को खरीदना हुआ आसान, महज 2.5 लाख के डॉउनपेमेंट पर ले आएं घर, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई

 
Tata Nexon को खरीदना हुआ आसान, महज 2.5 लाख के डॉउनपेमेंट पर ले आएं घर, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई

Tata Nexon: Tata Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी नेक्सन मानी जाती है. इस कार ने लॉन्च के साथ ही भारतीय मार्केट में अपना कब्जा जमा लिया था. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको शानदार माईलेज भी देखऩे को मिलेगा. अब आपको बता दें कि कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिसकी मदद से आप इसे महज 2.5 लाख रुपए की डॉउनपेमेंट देकर अपने घर ले जा सकते हैं.

Tata Nexon Powertrain

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी इस शानदार कार को मार्च 2023 में 14 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स की सेल की है. इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 110 पीएस की मैक्स पॉवर और 170 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इसमें एक 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 110 पीएस ककी पॉवर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

Tata Nexon Features

इस कार में बेहद धांसू फीचर्स दिए गए हैं. इसमें टाटा ने 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Nexon Finance Plan

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.80 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 10 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अब Tata Nexon के बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 8.75 लाख रुपए होती है. यदि आप इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो मान लीजिए कि आप 2.5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं. इससे आपका लोन अमाउंट करीब 6.25 लाख रुपए होगा. अब यदि आप इस लोन को 5 साल के लिए लेते हैं और ब्याज दर 9 प्रतिशत होती है, तो आपको हर महीने लगभग 12,990 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी. इससे आपको कुल मिलाकर 1.53 लाख रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें: Tata Tiago CNG डुअल सिलेंडर के साथ गर्दा उड़ाएगा टिआगो सीएनजी, मिलेगा धांसू माईलेज और कीमत होगी बेहद कम

Tags

Share this story