Tata Nexon: केवल 6 लाख रुपए में घर लें जाएं टाटा की ये बेहतरीन गाड़ी! जानें ये धांसू ऑफर
भारत में टाटा नेक्सन की बहुत डिमांड है. बीते फरवरी के महीने में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी, उससे पहले जनवरी के महीने में टॉप सेलिंग एसयूवी रही थी. इसी से इसकी डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है. सिर्फ नई नेक्सन की ही नहीं, पुरानी की भी अच्छी डिमांड रहती है. ऐसे में अगर आप कोई पुरानी टाटा नेक्सन खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ कारों की जानकारी लाए हैं. इन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर देखा है. इनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू है. पुरानी होने के कारण इनपर वेटिंग पीरियड भी नहीं मिलेगा जबकि नई नेक्सन पर वेटिंग पीरियड मिलेगा.
2018 Tata NEXON XM 1.2 MANUAL
इसके लिए 6,35,000 रुपये कीमत मांगी जा रही है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. इसका नंबर UP-14 से शुरू है. यह कुल 74,292 km चली हुई है. पेट्रोल इंजन की यह कार अभी फर्स्ट ओनर है.
2018 Tata NEXON XMA 1.5 AUTOMATIC
इसके लिए भी 6,35,000 रुपये कीमत मांगी जा रही है. यह कार भी बिक्री के लिए नोएडा में है. इसका नंबर DL-8C से शुरू है. यह कुल 94,046 km चली हुई है. पेट्रोल इंजन की यह कार भी अभी फर्स्ट ओनर है.
2019 Tata NEXON XM 1.2 MANUAL
इसके लिए 6,98,000 रुपये कीमत मांगी गई है. बिक्री के लिए यह कार भी नोएडा में ही उपलब्ध है. इसका नंबर HR-26 से शुरू है. यह कुल 47,428 km चली हुई है. पेट्रोल इंजन की यह कार भी फर्स्ट ओनर है.
2021 Tata NEXON XE REVOTORQ MANUAL
इसके लिए 8,21,000 रुपये कीमत मांगी गई है. कार बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है. इसका नंबर DL-12 से शुरू है. यह कुल 29,918 km चली हुई है. डीजल इंजन की यह कार भी फर्स्ट ओनर है.
इसे भी पढ़े: OLA vs Ather vs Chetak Electric Scooters: इन तीनों में कौन है बेहतरीन? जानें पूरी डिटेल्स