Tata की ये कार अब मिलेगी मात्र 1 लाख में, अभी देखिए कंपनी ने पेश किया ये जबरदस्त ऑफर

 
Tata की ये कार अब मिलेगी मात्र 1 लाख में, अभी देखिए कंपनी ने पेश किया ये जबरदस्त ऑफर

Tata motors ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है. जिससे अब कंपनी की ये कार आपको महज 1 लाख रुपए कि कीमत पर मिल जाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Punch कंपनी कि बेहतरीन गाड़ियों में से एक हैं. इसके साथ ही इस कार में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि सेफ्टी रेटिंग में भी इस कार को बढ़िया अंक प्राप्त हुए हैं. इसीलिए अगर आप इस Tata मोटर्स कि गाड़ियों का शौक रखते हैं. तो टाटा पंच आपके लिए एक बहुत ही बढ़ीया ऑप्शन साबित हो सकती है.

यहां मिल रही Tata Punch मात्र 1 लाख में

आपको बता दें कि Tata Punch की रेट प्योर रिदम वेरिएंट की स्टार्टिंग कीमत 6,14,900 रुपए है. वही ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 6,98,611 हो जाती है. टाटा पंच लेने पर फाइनेंस छूट ऑनलाइन डाउन पेमेंट तथा EMI Calculator के अनुसार यदि आप इस कार प्योर रिदम वेरिएंट में लेते है, तो इसके लिए बैंक आपको 6,28,611 रुपए का लोन देगा. वही इस बैंक के दारा लोन लेने के उपरांत 70 हजार रुपए भुगतान करने पड़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Tata की ये कार अब मिलेगी मात्र 1 लाख में, अभी देखिए कंपनी ने पेश किया ये जबरदस्त ऑफर
Image Credit- Tata motors

तथा प्रत्येक मंथ 13,294 रूपए महीने में ईएमआई भरनी पड़ेगी. पॉपुलर कार टाटा पंच प्योर रिदम वेरिएंट पर प्राप्त हो रहे लोन को भरने के लिए . बैंक ने पांच साल का वक्त तय कर है. इस दौरान बैंक 9.8 परसेंट सालाना दर से ब्याज लेगा. टाटा पंच इस न्यू कार को लेने पर प्राप्त हो रहे .

फाइनेंस योजना के अनुसार प्राप्त होने वाले लोन, डाउन पेमेंट तथा ईएमआई योजना की सभी जानकारी विस्तार से जानने के बाद. इस कार में इंजन और माइलेज की पूरी जानकारी है. भारतीय की पसंदिता कार टाटा पंच में ग्यारह सौ निनानवे सीसी का थ्री सिलेंडर वाला इंजन भी उपलब्ध है. टाटा पंच कार की यह इंजन 84.48 पीएस की ऊर्जा तथा एक सौ तेरह एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं कई शानदार फीचर्स भी मौजूद है और इसी के साथ इंजन के संग मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस कार ने मार्केच में मचाया कोहराम, इतने धांसू फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत भी है बस इतनी

Tags

Share this story