Tata Punch EV: तगड़े रेंज के साथ होश उड़ाने आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स होंगे जबरदस्त

Tata Punch EV: Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई पंच ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में तगड़ा रेंज भी देखने को मिल सकता है.
Tata Punch EV
अब आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक टाटा पंच ईवी में रियर डिस्क ब्रेक हैं, जबकि पेट्रोल पंच में ड्रम ब्रेक हैं. इसके केबिन में रोटरी डायल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की झलक भी मिलती है. हम इलेक्ट्रिक मॉडल पर ऑटो होल्ड, वायरलेस चार्जिंग और बहुत सारे फीचर्स को देखने की उम्मीद करते हैं.
Tata Punch EV Features
इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ भी आएगा. डैशबोर्ड लेआउट पुराने हरमन 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पहले जैसा ही है.
Tata Punch EV Range
इस कार में कंपनी काफी जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें वही पावरट्रेन हो सकता है जो टियागो ईवी में इस्तेमाल किया गया है. टाटा पीएमएस मोटर के साथ सिर्फ 74 बीएचपी और 114 एनएम पीक टॉर्क के साथ हाई पावर वाले वर्जन की पेशकश कर सकता है. मॉडल कम से कम दो ड्राइविंग मोड्स - सिटी और स्पोर्ट के साथ आएगा. वाहन निर्माता 24 kWh बैटरी पैक को दे सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की रेंज का दावा करता है.
यह भी पढ़ें: New Tata Nexon गर्दा उड़ाने आ रही नई नेक्सन, जबरदस्त मिलेंगे फीचर्स