Tata Punch EV: धुंआधार रेंज के साथ दस्तक दगी पंच ईवी, जानें कैसे होंगे फीचर्स

 
Tata Punch EV: धुंआधार रेंज के साथ दस्तक दगी पंच ईवी, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Tata Punch EV: Tata Motors अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी पंच को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है. हालाही में Tata Punch EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसमें नए अलॉय व्हील्स और नए इंटीरियर बिट्स भी देखने को मिल रहे हैं. टेस्टिंग के दौरान पंच ईवी (Punch EV) में पांच-स्पोक डिज़ाइन व्हील देखने को मिला है. साथ ही इसमें रियर डिस्क ब्रेक भी प्रदान कराए जाएंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस कार को करीब 250 किमी की रेंज के साथ मार्केट में उतार सकती है.

Tata Punch EV Features

आपको बता दें कि नई पंच ईवी में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है. इस स्टीयरिंग व्हील के सेंटर में एक इल्यूमिनेटेड लोगो और हैप्टिक टच कंट्रोल भी दिया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स इसमें 360-डिग्री कैमरा, विंग मिरर पर कैमरा मॉड्यूल, एक रोटरी ड्राइव सिलेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के बजाय 10.25-इंच टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमर, एयरबैग जैसे फीचर्स प्रदान कराए जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tata Punch EV Powertrain

टाटा मोटर्स की आगामी पंच ईवी में एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी दी जा सकती है. साथ ही इसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर भी देखने को मिल जाएगा. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक दिए जा सकते हैं. साथ ही इस कार को कंपनी इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में उतार सकती है.

Tata Punch EV Price

टाटा मोटर्स ने फिलाहल इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नई पंच ईवी को 9 से 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही लॉन्च के बाद ये कार सीट्रोन ईसी3 (Citroen eC3) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स की आने वाली ये नई इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Tata Frest कंपनी ने फ्रेस्ट नाम का किया ट्रेडमार्क, जल्द दस्तक देगी नई एसयूवी, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story