Tata Punch iCNG: जबरदस्त माईलेज के साथ लॉन्च हुई नई टाटा पंच सीएनजी, जानें क्या है खास
Tata Punch iCNG: Tata Motors ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित सीएनजी कार पंच सीएनजी (Punch CNG) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही कंपनी ने टाटा पंच आईसीएनजी के साथ ही अपने मौजूदा लाइनअप में टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को भी अपडेट कर दिया है. टाटा मोटर्स ने पंच आईसीएनजी को अल्फा आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है. इसके साथ ही इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है. साथ ही कंपनी ने इसमें माइक्रो स्विच भी प्रदान कराया है. इस फीचर की मदद से कार को रिफ्यूलिंग करते समय कार अपने आप ही बंद हो जाती है. साथ ही कंपनी ने पंच सीएनजी में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन भी उपलब्ध कराया है.
Tata Punch iCNG Features
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने पंच आईसीएनजी को वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी सी टाइप चार्जर और शार्क फिन एंटिना भी प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, 7 इंच का हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, रेन सेसिंग वाइपर्स हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.
Tata Punch iCNG Engine
अब इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर रिवॉर्टन पेट्रोल इंजन प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दिया गया है. ये इंजन 6000 आरपीएम पर 73.4 पीएस की मैक्स पॉवर और 3230 आरपीएम पर 103 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ ही ये कार आपको करीब 28 किमी प्रति किलो तक का माईलेज देने में सक्षम होगी.
Tata Punch iCNG Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.09 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 9.67 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नई सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Platina 100 जबरदस्त माईलेज के साथ इस बाइक बेहद सस्ती है ये बाइक, मिलते हैं शानदार फीचर्स