Tata Punch को अब मात्र 1 लाख रुपए में करें अपने नाम, मिले हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Tata Punch कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की कार्स को वैसे भी देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसका मुख्य कारण कार की मजबूती और सेफ्टी है. Tata Motors Punch को भी सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेहतरीन ऑफर के बारे में जिससे आप इस कार को महज 1 लाख रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. जिससे आप इसे 1 लाख रूपए की डॉउनपेमेंट करके घर ले जा सकते हैं.
Tata Punch EMI
आपको बता दें कि अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट लेते हैं तो वह आपको ऑन-रोड 6.60 लाख रुपए का मिलने वाला है. ऐसे में हम मानकर चल रहे हैं कि आप 1 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं. अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर अलग होती है और आप लोन अवधि भी 1 साल से 7 साल के बीच चुन सकते हैं. यहां हमने बैंक की ब्याज दर 10 फीसदी और लोन अवधि 5 साल मानी है. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने करीब 11,900 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी. आप 5 साल में कुल लोन अमाउंट के लिए करीब 1.5 लाख रुपए एक्स्ट्रा चुकाएंगे.
Tata Punch Engine And Features
अब आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी देखने को मिलता है. टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल (86पीएस/113एनएम) इंजन मिलता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. इसमें जल्द ही आपको CNG वेरिएंट भी मिलने वाला है. वहीं इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. खास बात है कि टाटा पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.