इस छुटकी सी दमदार गाड़ी में है जबरदस्त दम, सेफ्टी रेटिंग में मिले 5 स्टार, जानें पूरी डिटेल्स

 
इस छुटकी सी दमदार गाड़ी में है जबरदस्त दम, सेफ्टी रेटिंग में मिले 5 स्टार, जानें पूरी डिटेल्स

Tata Punch SUV: जब आप टाटा पंच को देखते हैं, तो आपके दिमाग में क्या आता है? एक ऐसी कार, जो अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस और शानदार 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है? लेकिन, क्या आप कभी इसकी कल्पना एक कमर्शियल व्हीकल के तौर पर कर सकते हैं? आप सोच रहे होंगे कि हम यह कैसी अजीब बात कर रहे हैं क्योंकि यह एक पैसेंजर कार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक टाटा पंच के मालिक ने उसका इस्तेमाल कमर्शियल व्हीकल के तौर किया है. शख्स ने कार के अंदर संतरे के टोकरे भर दिए. यह 700 किग्रा के थे. शख्स ने इस भार के साथ कार को 125 किमी तक चलाया. दावा किया जा रहा है कि इसमें उसे 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिला है.

ऐसा करने वाले टाटा पंच के मालिक ने केबिन में लकड़ी और प्लास्टिक के टोकरे भरे थे, जिनके अंदर संतरे भरे थे. कार के बूट में फलों से भरे गत्ते के डिब्बे रखे गए थे. कार को पूरी तरह से फलों के टोकरों से भर दिया गया था. कार में इतने टोकरे भरे थे कि उसमें और कुछ जगह बाकी रह नहीं गई थी. एक पैसेंजर कार को इस तरह से कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. कमर्शियल व्हीकल्स को कमर्शियल एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है जबकि पैसेंजर कार को डिजाइन करने के दौरान अलग तरह की बातों का ख्याल रखा जाता है.

WhatsApp Group Join Now

Tata Punch SUV: Engine

यह प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे चार वेरिएंट में आती है. इसका काजिरंगा एडिशन और कैमो एडिशन भी आता है. यह 5 सीटर गाड़ी है और कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 86 पीएस और 113 एनएम आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन मिलता है.

Tata Punch SUV: Mileage

इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकते हैं.

Tata Punch SUV: Features

यह एआरएआई सर्टिफाइड आंकड़े हैं. इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर आते हैं.

Tata Punch SUV: Price

टाटा पंच के दाम 6 लाख रुपए से 9.54 लाख रुपए तक जाती है. यह एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमतें हैं.

इसे भी पढ़े: Tesla कंपनी अचानक आई संकट में, गाड़ी की बिक्री हुई कम, जानें पूरी डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story