Tata Tiago: लोगों को खूब पसंद आ रही टाटा की ये शानदार कार, कम कीमत में कमाल का लुक, जानें डिटेल्स

  
Tata Tiago: लोगों को खूब पसंद आ रही टाटा की ये शानदार कार, कम कीमत में कमाल का लुक, जानें डिटेल्स

Tata Tiago: Tata Motors ने कुछ समय पहले अपनी नई कार टियागो (Tiago) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. इतना ही नहीं लॉन्च के कुछ साल के अंदर ही ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी शुमार हो गई है. टाटा टियागो हैचबैक को कंपनी ने यूथफुल लुक प्रदान कराया है. टाटा मोटर्स सुरक्षित कारें बनाने के लिए जानी जाती हैं. टाटा टियागो अपने सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसे 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है.

Tata Tiago Engine

इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 86 बीएचपी की मैक्स पॉवर 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इस कार सीएनजी मॉडल भी बाजार में उपलब्ध है. सीएनजी मोड में ये इंजन 73 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 95 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक टाटा टियागो का पेट्रोल वैरिएंट आपको लगभग 19.01 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है. वहीं सीएनजी मोड में यह कार आपको करीब 26.49 किमी प्रति किलो का माईलेज प्रदान करती है.

Tata Tiago Features

टाटा टियागो में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बैक वाइपर और रियर डिफॉगर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही टाटा मोटर्स ने इस कार को 6 अलग-अलग वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा है. ये हैं XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+.

Tata Tiago Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 8.11 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. अब अगर आप भी कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स की टियागो को खरीदना आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Tata Safari Facelift नए अंदाज में धूम मचाने आ रही टाटा सफारी, दमदार मिलेगा इंजन, जानें डिटेल्स

Share this story

Around The Web

अभी अभी