Maruti Suzuki Swift को टक्कर देती है Tata Tiago, मिलता है 27 किमी का माईलेज, जानें कीमत

 
Maruti Suzuki Swift को टक्कर देती है Tata Tiago, मिलता है 27 किमी का माईलेज, जानें कीमत

Tata Tiago: Tata Motors की चर्चित कार टियागो (Tiago) ने देश में काफी धूम मचा रखी है. इस कार को देश के लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसको लोग इसकी सस्ती कीमत और जबरदस्त माईलेज के चलते काफी खरीद रहे हैं. इतना ही नहीं ये कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम है. देश में वैसे ही सुरक्षित और माईलेज कार्स को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में टाटा टियागो लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन उभर कर आई है. टाटा टियागो पैट्रोल के साथ ही सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है. इसके अलावा इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है.

Tata Tiago Features

आपको बता दें कि टाटा टियागो मार्केट में 6 मॉडल्स में मौजूद है. इसमें XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ शामिल हैं. Tata Tiago के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वाइपर के साथ एक रियर डिफॉगर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tata Tiago Engine

टाटा मोटर्स ने इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 86 पीएस की मैक्स पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. इतना ही नहीं पैट्रोल इंजन के साथ ही इसमे सीएनजी किट भी मिलता है. सीएनजी वैरिएंट में पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही प्रदान किया गया है. सीएनजी पर ये कार 73 पीएस की मैक्स पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. माईलेज की बात करें तो Tiago का पेट्रोल वैरिएंट आपको 20.01 किमी प्रति लीटर तो वहीं CNG वैरिएंट आपको 27 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज देने में सक्षम है.

Tata Tiago Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5.60 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 8.11 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि इस कार का सीएनजी मॉडल आपको करीब 6.50 लाख रुपए का पडेगा.

यह भी पढ़ें: Tata Punch EV धुंआधार रेंज के साथ दस्तक दगी पंच ईवी, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Tags

Share this story