Tata Tiago EV: महज 1 घंटे में ये इलेक्ट्रिक कार हो जाती है फुल चार्ज, 300 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ इतनी है कीमत

Tata Tiago EV: Tata Motors ने भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर पूरी तरह से कब्जा कर रखा है. कंपनी की टाटा नेक्सन ईवी और अब टाटा टियागो ईवी से लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के बारे में जो कंपनी की सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है. इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. वहीं इस कार में कंपनी ने काफी जबरदस्त रेंज भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. 315 किमी की धांसू रेंज के साथ ही ये कार महज 1 घंटे में चार्ज हो जाती है.
Tata Tiago EV Battery Pack
टाटा टियोगी ईवी में कंपनी ने दो बैटरी पैक उपलब्ध कराए हैं. इसमें पहला 19.2 किलोवॉट और दूसरा 24 किलोवॉट का ऑप्शन मिलता है. साथ ही इस कार में जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है. ये कार महज 5.7 सेकंड में 60 किमी की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है.
Tata Tiago EV Range
अब आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की टियागो ईवी छोटे बैटरी पैक पर करीब 250 किमी की रेंज प्रदान कराती है. वहीं बड़े बैटरी पैक पर इस कार को एक बार फुल चार्ज में करीब 315 किमी तक दौड़ाया जा सकता है. इस कार को 3.6 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
Tata Tiago EV Features
अब कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में बेहद धांसू फीचर्स प्रदान कराए हैं. इसमें कंपनी ने एंड्रॉइड और एप्पल कारप्ले वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. साथ ही इसमें ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे बेहतरीन फीचर्स प्रदान कराए हैं.
Tata Tiago EV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8.69 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 11 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Punch को अब मात्र 1 लाख रुपए में करें अपने नाम, मिले हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग