Tata की इस इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए लोग, 300 किमी से ज्यादा की रेंज और कीमत महज इतनी

 
Tata की इस इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए लोग, 300 किमी से ज्यादा की रेंज और कीमत महज इतनी

Tata Tiago EV: Tata Motors ने कुछ समय पहले अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसे देश में अब काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Tiago EV को कंपनी ने हालही में भारतीय बाजार में उतारा है. इस कार में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी मानी जाती है. साथ ही कंपनी ने इस कार में 300 किमी से भी ज्यादा की रेंज भी प्रदान कराई है.

Tata Tiago EV

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के मुताबिक लॉन्च से लेकर अब तक टियागो ईवी की 15000 यूनिट तक बेची जा चुकी है. वहीं हर चार में से एक ग्राहक महिला है. इस प्रकार से इस कार को खरीदने में 25 फ़ीसदी महिलाएं भी अपना योगदान दे रही हैं.

Tata Tiago EV Range

इस कार के रेंज की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार में 315 किमी की रेंज प्रदान कराई है. इतना ही नहीं इस कार को चार्ज करने में करीब 4 घंटे का समय भी लगता है. साथ ही ये आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स से भी लैस मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

Tata Tiago EV Price

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी इस शानदार इलेकट्रिक कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8.69 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 11.99 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक 10 प्रमुख शहरों में लगभग 35 फीसदी लोग टियागो ईवी खरीद रहे हैं. इस कार को खरीदने वाले ज्यादातर लोग छोटे शहरों से आते हैं. इसके साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी दे रही है जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों में भी अपने घर ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की क्यूट एसयूवी जल्द उड़ाएगी गर्दा, Hyundai Exter को देगी पटकनी, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story