Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स की इस गाड़ी ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, 4 महीनों में की 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी

 
Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स की इस गाड़ी ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, 4 महीनों में की 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी

Tata Tiago EV: इलेक्ट्रिक कार की संख्या देश भी में लगातार तेजी से बढ़ रही है. इस सेग्मेंट में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी मोटर्स और हुंडई सहित कई ब्रांड्स अपने मॉडलो के साथ उपस्थित हैं. लेकिन टाटा मोटर्स की गाड़ियों ने सेल के मामले में कंपनी को काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था.

जिसके बारें में कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी द्वारा महज 4 महीनों में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Tata Tiago EV के 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी कर दी गई है. जो कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा है.जानकारी के लिए बता दें कि इस रिकॉर्ड से पहले, इलेक्ट्रिक हैचबैक ने केवल 24 घंटे में 10,000 बुकिंग और दिसंबर 2022 तक 20,000 बुकिंग प्राप्त करके "भारत में सबसे तेज बुक की जाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल" का खिताब भी हासिल किया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/evehicleinfo/status/1654497225051865094?s=20

Tata Tiago EV Powertrain

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने काफी दमदार पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. इसमें 19.2kWh और 24kWh इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं. पहले वाले में 250 किमी की MIDC रेंज का दावा किया गया है. जबकि बाद वाला एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किमी की रेंज का दावा करता है. इलेक्ट्रिक हैचबैक में टाटा की जिपट्रॉन हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर है जिसमें एक पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रॉनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. छोटे 19.2kWh बैटरी पैक में 45 kW इलेक्ट्रिक मोटर है जो 61 bhp का अधिकतम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6.2 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. जबकि बड़े 24kWh बैटरी पैक में 55 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 74 bhp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. 

Tata Tiago EV Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.89 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए करीब 10.99 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tata Nexon Facelift जल्द उड़ाएगी गर्दा! जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगा एडीएएस, जानें कीमत

Tags

Share this story

Icon News Hub