Tata Tigor Accident: तेज रफ्तार से आ रही थी Tata Tigor, अचानक हुआ इतना खतरनाक एक्सीडेंट, देखिए गाड़ी सवार लोगों का हुआ ये हाल

 
Tata Tigor Accident: तेज रफ्तार से आ रही थी Tata Tigor, अचानक हुआ इतना खतरनाक एक्सीडेंट, देखिए गाड़ी सवार लोगों का हुआ ये हाल

हाल के वर्षों में भारतीय उपभोक्ताओं ने कारों की सुरक्षा रेटिंग में गहरी दिलचस्पी दिखाई है. यह दिलचस्पी ही है कि कभी-कभी उनकी जान भी बच जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरहसल Tata Tigor के मालिक संजय तिवारी के साथ रोड पर एक खतरनाक दुर्घटना हुई थी. लेकिन गाड़ी मजबूत होने के कारण उनकी जान बच गई. संजय तिवारी ने टाटा टिगोर के सुरक्षित और सुदृढ़ निर्माण के लिए ट्विटर पर टाटा मोटर्स को आधिकारिक तौर पर धन्यवाद पत्र लिखा. रिपोर्ट के मुताबिक कार का एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 43 पर हुआ जब कार चित्रकूट जा रही थी.

बाल-बाल बचे Tata Tigor के सवारी

कार अनुकूल गति में थी जब एक बाइक वाला उलटे रास्ते पर आ गया और बाइकर को चकमा देने के लिए चालक ने तेज मोड़ लिया और कार पलट गई. हादसे के दौरान कार में 4 यात्री सवार थे. और सभी को मामूली चोटें आई हैं. अच्छी बात ये रही कि सभी कार सवार लोगों कि जान बच गई. हमेशा याद रखें कि पीछे की तरफ सीट बेल्ट बांधें. दुर्घटना से पता चलता है कि कैसे पूरी कार को कुचल दिया गया था. जबकि केबिन ने सभी क्षति को झेला. टाटा मोटर्स की सरल इंजीनियरिंग कि कलाकारी से लोगों कि जान बच गई.

WhatsApp Group Join Now
Tata Tigor Accident: तेज रफ्तार से आ रही थी Tata Tigor, अचानक हुआ इतना खतरनाक एक्सीडेंट, देखिए गाड़ी सवार लोगों का हुआ ये हाल
Image Credit- Tata motors

टाटा की कारें सुरक्षा के मामले में काफी विश्वासपात्र निकली हैं. टाटा कि सभी कारों को एडल्ट ऑक्यूपेंसी में अभूतपूर्व 4 स्टार रेटिंग मिले हैं. Tata Tigor  को एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 4 star safety rating और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 3 स्टार प्राप्त है. ऐसी सुरक्षित कारें और ग्राहकों की सराहना कंपनी की साक को और मजबूत करती हैं. इसके साथ ही लोगों में कंपनी पर विश्वास बना रहना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है.

यह भी देखें: Gold Car इस हस्ती के पास है सोने कि कार, कीमत जान आप रह जाएंगे हैरान, देखिए इस कार में और भी बहुत सी चीजें हैं खास

Tags

Share this story