TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG: माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे आगे, जानिए डिटेल्स

 
TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG: माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे आगे, जानिए डिटेल्स

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ रही है ऐसे में ग्राहक अब दूसरे ऑप्शन देख रहे हैं. ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी कई सारी CNG कारें भारत में लॉन्च की है. TATA ने हाल ही में अपनी Tigor CNG को लॉन्च किया था और इस कार का मुकाबला Hyundai Aura CNG से है ये दोनों ही कारें एक-दूसरे को कङी टक्कर दे रही है ऐसे में ग्राहकों के लिए ये निर्णय लेना मुश्किल है कि कौनसी कार खरीदें. आज हम TATA Tigor CNG का कंपेरिजन Hyundai Aura CNG से करेंगे और आपको बताएंगे कि, आपके लिए कौनसी कार बेस्ट रहेगी. आइए जानते हैं.

TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG इंजन

इंजन की बात करें तो TATA Tigor CNG में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, नेचुरली ऐस्पायर्ड bi-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 hp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

वहीं, Hyundai Aura CNG में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली ऐस्पायर्ड bi-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 hp का पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG: माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे आगे, जानिए डिटेल्स

TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG माइलेज

माइलेज की बात करें तो TATA Tigor CNG कार ARAI - सर्टिफाइड 26.49किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है और इस कार में 60-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. वहीं, Hyundai Aura CNG कार 28किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 65-लीटर है.

TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG: माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे आगे, जानिए डिटेल्स

TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो TATA Tigor CNG की लंबाई 3993mm, चौङाई 1677mm और ऊंचाई 1532mm है वहीं Hyundai Aura CNG की लंबाई 3995mm, चौङाई 1680mm और ऊंचाई 1520mm है और इन दोनों गाड़ियों का व्हीलबेस 2450mm है.

TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG: माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे आगे, जानिए डिटेल्स

TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG कीमत

कीमत की बात करें तो TATA Tigor CNG कुल 3 वैरिएंट में आती है इस कार की की कीमत 7.69 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) तक जाती है. वहीं, Hyundai Aura CNG की कीमत 7.74 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

TATA Tigor CNG Vs Hyundai Aura CNG: माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे आगे, जानिए डिटेल्स

यह भी पढें: भारत में फिर से गाड़ियां बनाएगी Ford, पूरी दुनिया में करेगी एक्सपोर्ट, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Tags

Share this story