Tesla Cybertruck: 800 किमी रेंज के साथ इस साइबरट्रक को देख छूट जाएंगे पसीने, जानें डिटेल्स

Tesla Cybertruck: Tesla ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया Tesla Cybertruck को मार्केट में उतारा है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने नवंबर 2019 में पहली बार टेस्ला साइबरट्रक (Tesla Cybertruck) को पेश किया था. इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का प्रोडक्शन कंपनी ने इसी महीने से शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रक को करीब 19 लाख बुकिंग मिल चुकी है. इतनी बुकिंग के बाद इस ट्रक की डिलीवरी में भी करीब 5 साल का समय लग सकता है.
Tesla Cybertruck Specifications
आपको बता दें कि इस ट्रक के लिए 19 लाख से अधिक बुकिंग मिली है और वहीं कंपनी की मैक्सिमम क्षमता प्रति वर्ष 3.75 लाख यूनिट साइबरट्रक बनाने की है. इसी हिसाब से इस ट्रक की डिलीवरी में करीब 5 साल तक का समय लग सकता है. इस ट्रक को आप महज 100 डॉलर का टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि टेस्ला ने साइबरट्रक को तीन मोटर ऑप्शन के साथ उतारने की घोषणा की है. इसमें सिंगल, डुअल और ट्राई मोटर पैक दिया जाएगा. सिंगल मोटर पैक में आपको रियर व्हील ड्राइव देखने को मिलेगा जिसकी मदद से इसे एक बार फुल चार्ज में करीब 402 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी. इसके साथ ही ये महज 6.5 सेकेंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं डुअल मोटर पैक के साथ ये साइबरट्रक करीब 482 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा. इसके साथ ही ट्रिपल मोटर पैक के साथ ये साइबरट्रक एक बार फुल चार्ज में करीब 804 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. हालांकि इस ट्रक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Honda SP 160 Bajaj Pulsar की बैंड बजाने आ रही होंडा की नई बाइक, दमदार होगा इंजन, जानें डिटेल्स