Hyundai की इस कार में सबसे बेहतरीन फीचर्स, बेहद कम कीमत में इस दिन लॉन्च हो रही कंपनी की ये धांसू कार

 
Hyundai की इस कार में सबसे बेहतरीन फीचर्स, बेहद कम कीमत में इस दिन लॉन्च हो रही कंपनी की ये धांसू कार

Hyundai की एक बहुत ही बेहतरीन कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी एक शानदार कार को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Hyundai ने हालही में अपनी पुरानी Tucson को अपनी आधिकारीक वेबसाइट से हटा दिया था. उसके बाद से ही Hyundai की नई कार के आने के संकेत मिल गए थे. साथ ही अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई बहुत ही जल्द अपनी नई Hyundai Tucson को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस कार में अब तक के सबसे धांसू फीचर्स देने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग की कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

ऐसी होगी नई Hyundai Tucson

आपको बता दें कि भारत में नई Tucson की कीमत 23 लाख रुपए से 31 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है. अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो पांच सीटों वाली एसयूवी भारत में 2.75 मीटर व्हीलबेस संस्करण भी ढूंढ सकती है और यूरो-स्पेक मॉडल की तुलना में लंबी पिछली सीटें प्राप्त करेगी और बूट स्पेस को बड़ा करेगी.

WhatsApp Group Join Now

नई Hyundai Tucson का डिज़ाइन भी आउटगोइंग से काफी अलग होगा और नए Sensuous Sportiness डिज़ाइन के दर्शन का पालन करेगा. यही डिजाइन आने वाले मॉडल जैसे फेस प्रिंट, रिवाइज्ड क्रेटा और न्यू जेनरेशन वर्ना में भी देखने को मिलेगा. कंपनी नई Tucson और Ionic 5 Electric India को लॉन्च करेगी.

Hyundai की इस कार में सबसे बेहतरीन फीचर्स, बेहद कम कीमत में इस दिन लॉन्च हो रही कंपनी की ये धांसू कार
Image Credit- Hyundai

टक्सन में पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न फ्रंट ग्रिल, त्रिकोणीय एलईडी डीआरएल, 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील, शार्प बॉडी पैनल, मस्कुलर कैरेक्टर लाइन, आयताकार व्हील आर्च और एलईडी की एक नई पूंछ प्राप्त होगी. इसे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Alcazar से ऊपर रखा जाएगा.

इसके विकास के साथ, टक्सन का इंटीरियर भी अत्याधुनिक और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़े पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, एडीएएस-आधारित सुविधाओं और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाओं से भरपूर होगा. इसके अलावा 6 एयरबैग, एयर प्यूरीफायर, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील और भी बहुत कुछ इस एसयूवी का हिस्सा होगा.

यह भी पढ़ें: Suzuki के इस स्कूटर में हैं ये खास फीचर, आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे, कीमत भी है महज 20 हजार

Tags

Share this story