Kia EV 6 को लेकर कंपनी ने किया ये खुलासा, अब इन फीचर्स के साथ इस दिन हो रही लॉन्च, अभी देखें फुल डिटेल्स

 
Kia EV 6 को लेकर कंपनी ने किया ये खुलासा, अब इन फीचर्स के साथ इस दिन हो रही लॉन्च, अभी देखें फुल डिटेल्स

Kia EV 6 के चर्चे आज कल भारतीय बाजार में काफी चल रहे हैं. कीया कि ये इलेक्ट्रिक कार बहुत ही जल्द मार्केट में उतारी जा सकती है. इसके साथ ही एक्पर्ट्स ऐसा कयास लगा रहे हैं कि ये नई Kia EV 6 हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसी को लेकर कंपनी ने अभी इसके कलर्स के बारे में खुलासा किया है. कंपनी के अनुसार अब नई Kia EV 6 को भारतीय बाजार में 4 रंगों में उतारा जाएगा. इसके साथ ही इन कलर्स पर कंपनी कुछ डिस्काउंट भी पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी कार की एक्स शोरुम कीमत की कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है.

ये हैं नई Kia EV 6 के रंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में नई किआ EV6 की सिर्फ 100 यूनिट ही बेची जाएंगी. माना जा रहा है कि इसकी बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनट या घंटे में खत्म हो सकती है. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन किआ की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदन के लिए किस्मत का बुलंद होना जरूरी है. EV6 के अलावा कंपनी ने EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वाटर और EV6 अर्थ नाम का ट्रेडमार्क भी करने वाली है. EV6 को किआ के नए डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म E-GMP पर तैयार किया गया है. यह अपने ग्राहकों को प्रीमियम मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए तैयार है.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स

Kia EV 6 को लेकर कंपनी ने किया ये खुलासा, अब इन फीचर्स के साथ इस दिन हो रही लॉन्च, अभी देखें फुल डिटेल्स
Image Credit- Kia motors

किआ EV6 में LED DRLs स्ट्रि, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेंगे. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा नेक्सन, हुंडई कोना, MG ZS इलेक्ट्रिक से होगा.

यह भी पढ़ें: Tata Nexon EV Max VS MG ZS: नई टाटा कार दे रही इस कार को सीधी टक्कर, अभी जानें इन दोनों में से कौन सी है आपके लिए बेस्ट

Tags

Share this story