Maruti Suzuki Alto 2022 को लेकर कंपनी ने किया ये नया खुलासा, अब इतनी कीमत के साथ होगी लॉन्च, अभी देखें ये लेटेस्ट अपडेट

 
Maruti Suzuki Alto 2022 को लेकर कंपनी ने किया ये नया खुलासा, अब इतनी कीमत के साथ होगी लॉन्च, अभी देखें ये लेटेस्ट अपडेट

Maruti Suzuki कि बहुप्रतिक्षित कार Alto 2022 को लेकर कंपनी ने नई घोषणा कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki ने अपनी आने वाली नई Alto 2022 के दामों के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने इसकी कीमत के साथ ये भी बताया है कि ये शानदार कार अब चार वैरियंट्स में मार्केट में उतारी जाएगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार का माईलेज बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नई Maruti Suzuki Alto 2022 आपको मात्र 1.8 रुपए में 1 किमी का सफर करा सकती है. इसीलिए देखिए कंपनी ने अब इतनी कीमत में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का फैसला लिया है.

ये होगी Maruti Suzuki Alto 2022 कि कीमत

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नई ऑल्टो की कीमतें दिख रही हैं. वेबसाइट के मुताबिक ऑल्टो के LXI (O) वैरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपए है. कंपनी ने सिंगल एयरबैग्स की वजह से ऑल्टो के बेस वैरिएंट को बंद कर दिया है. हालांकि प्राइस लिस्ट में बेस वैरिएंट अभी भी दिखाई दे रही है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपए है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार नई मारुति ऑल्टो चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है. अब यह कार Alto LXI (O), Alto VXI, Alto VXI+ और Alto LXI (O) CNG वैरिएंट्स में ही उपलब्ध होंगी. इनकी एक्स-शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 5.03 लाख रुपए तक जाती है.

WhatsApp Group Join Now

दमदार नए जेनरेशन इंजन

Maruti Suzuki Alto 2022 को लेकर कंपनी ने किया ये नया खुलासा, अब इतनी कीमत के साथ होगी लॉन्च, अभी देखें ये लेटेस्ट अपडेट
Image Credit- Maruti suzuki India

मारुती सुजुकी ऑल्टो 800 बीएस6 मानकों के तहत 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. जो 47bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ऑल्टो के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ऑल्टो का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि ऑल्टो सीएनजी वर्जन में 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज मिलता है. सीएनजी के हिसाब से यह कार 1 रूपये 38 पैसे में एक किलोमीटर तक चल सकती है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD दिया है. इसमें चाइल्ड लॉक और स्मार्ट पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है.

यह भी पढ़ें: TVS की ये स्पोर्ट्स बाइक मिल रही महज 38 हजार में, अगर नहीं हो रहा भरोसा, तो अभी देखें कंपनी के इस प्लान को

Tags

Share this story