Volvo की इस धाकड़ कार कि डिलीवरी शुरु, बेहतरीन लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

 
Volvo की इस धाकड़ कार कि डिलीवरी शुरु, बेहतरीन लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

Volvo India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार गाड़ी के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volvo ने हालही में अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसकी डिलीवरी कंपनी ने शुरु कर दी है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है.

Volvo XC40 Recharge

आपको बता दें कि Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल मार्च में पेश किया गया था. XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. यह बड़ी बैटरी XC40 रिचार्ज को एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा तक चलने में मदद करती है.

WhatsApp Group Join Now
Volvo की इस धाकड़ कार कि डिलीवरी शुरु, बेहतरीन लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- Volvo

हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रमाणित रेंज लगभग 335 किलोमीटर है, जो रियल वर्ल्ड रेंज होने की ज्यादा संभावना है. इसके साथ ही XC40 Recharge 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. Volvo XC40 Recharge ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप के साथ आती है. इसमें दो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलता है. जो कंबाइंड तौर पर 408hp का पावर और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है.

XC40 Recharge Price

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 56 लाख रुपए रखी है. साथ ही आपको बता दें कि वोल्वो वारंटी, सर्विस और रोड साइड असिस्टेंस पर तीन साल का पैकेज भी देगी. XC40 रिचार्ज बैटरी 8 साल की वारंटी और 11kW क्षमता के एक वॉलबॉक्स चार्जर के साथ आएगी. 

यह भी पढ़ें: Volvo की नई इलेक्ट्रिक कार को देख आप भी रह जाएंगे दंग, जबरदस्स लुक के साथ बेहद हाईटेक फीचर्स से है लैस

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story