Maruti की ये 7 seater EECO के फीचर्स और लुक किसी लक्ज़री गाड़ी से कम नहीं और कीमत ALTO से भी कम, देखे इसके बेहतरीन लुक

 
Maruti की ये 7 seater EECO के फीचर्स और लुक किसी लक्ज़री गाड़ी से कम नहीं और कीमत ALTO से भी कम, देखे इसके बेहतरीन लुक

देश में कई 7-सीटर गाड़ियां ऐसी हैं जो कम बजट में उपलब्ध हैं। आज हम आपको देश की सबसे कम बजट वाली 7-सीटर गाड़ी के बारे में बता रहे हैं। भारतीय बाजार में भले ही एसयूवी की डिमांड बहुत ही तेजी से हो रही है, लेकिन जो काम 7-सीटर कार कर सकती है, वह शायद एसयूवी भी न कर सके। जिन लोगों की फैमिली बड़ी होती है, या जो कमर्शियल तौर पर काम इस्तेमाल करना चाहते वे आज भी ये 7-सीटर कार खरीदते हैं।

Maruti Suzuki Eeco को कंपनी ने साल 2010 में लॉन्च किया था। पिछले 11 सालों में इस कार को लाखों लोग खरीद चुके हैं। यह कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है। मारुति सुजुकी इंडिया ने आज घरेलू मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और बेहतर सीटिंग कैपेसिटी से सजी इस कार को कंपनी ने और भी ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है कि, ये कार पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी। इसका रेट नई दिल्ली में मारुति ईको 7 सीटर एसटीडी की प्राइस 5.13 लाख रुपए होगी.

WhatsApp Group Join Now

मारुति सुजुकी इको फीचर्स

इस गाड़ी में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल्स, रिक्लाइन फ्रंट सीट, मैनुअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर दिए हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने Reclining Front Seat, Cabin Air Filter, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है.

मारुति सुजुकी इको इंजन और ट्रांसमिशन

अब आपको इसमें ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन यूज किया है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 72पीएस और 95एनएम है.

मारुति सुजुकी इको वेरिएंट और कलर ऑप्शन

इको कार चार वेरिएंट 5-सीटर स्टैंडर्ड (ओ), 5-सीटर एसी (ओ), 5-सीटर एसी सीएनजी (ओ) और 7-सीटर स्टैंडर्ड (ओ) में अवेलेबल है।इस कार को 5 रंगों में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें सॉलिड व्हाइट मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल मिडनाइट ब्लैक मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) शामिल है.

मारुति सुजुकी इको सेफ्टी फीचर्स

इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। जिसमें Illuminated Hazard Lights, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर ये सब मिलते हैं.

इसे भी पढ़े: Maruti Ertiga: मात्र 1.85 लाख रुपए में खरीदें ये सेकंड हैंड 7-seater गाड़ी, ऑफर देख मुंह में आ जाएगा पानी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story