पैट्रोल डीजल की झंझट खत्म, आज ही अपनी Car को इलेक्ट्रिक में कराएं कन्वर्ट, वो भी महज इतने में

 
पैट्रोल डीजल की झंझट खत्म, आज ही अपनी Car को इलेक्ट्रिक में कराएं कन्वर्ट, वो भी महज इतने में

देश में अब इलेक्ट्रिक Car का क्रेज काफी बढ़ गया है. इसी को देखते हुए अब ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना ही पसंद करते हैं. इसीलिए देश में ज्यादातर Car निर्माता कंपनी अब इलेक्ट्रिक गाड़ीयां बनाने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं ऐसा तरीका जिससे आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक कार में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा. जी हां दरअसल अब आप अपनी कोई भी पैट्रोल या डीजल Car को आसानी से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं. वो भी मात्र कुछ ही रुपए देकर. इसके बाद आपकी कार भी 60 पैसे के खर्च पर 1 किमी तक दौड़ने लगेगी.

ये है Car कन्वर्ट का तरीका

राजधानी दिल्ली में भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो फ्यूल व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने का काम करती हैं. आप WagonR, Alto, Dzire, i10, स्पार्क या दूसरी कोई भी पेट्रोल या डीजल कार इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं.

पैट्रोल डीजल की झंझट खत्म, आज ही अपनी Car को इलेक्ट्रिक में कराएं कन्वर्ट, वो भी महज इतने में
Image Credit- Tata motors

अब आप लोग सोच रहे हैं आखिर डीजल गाड़ी से इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करने पर फायदा क्या होगा. तो आपको बता दें कि Tata Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ अगर हम 6 रु,/यूनिट को बिजली की लागत के रूप में मानते हैं. तो इसे पूरी तरह चार्ज करने के लिए 181.2 खर्च होंगे, फिर यह लगभग 300 कम तक दौड़ेगी. इस तरह इसकी कीमत प्रति किलोमीटर 60 पैसे के करीब होगी, इस तरह आप दो या तीन साल में इलेक्ट्रिक किट लगवाने में आने वाले खर्च के बराबर सेविंग कर पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इसीलिए अब इलेक्ट्रिक कार को ही चलाने में ज्यादा फायदा है. क्योंकि देश में ईंधन के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसीलिए अगर आप भी महंगे ईँधन से परेशान हैं. तो आज ही अपनी Car को इलेक्ट्रिक में आसानी से कन्वर्ट कराएं और मस्त होकर शहर में घूमें.

यह भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे बेहतरीन Cruiser Bikes, गजब के फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत

Tags

Share this story