पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, Hero के ये Electric scooter देते हैं इतना जानदार माईलेज, अभी देखिए इनके स्टाइलिश लुक और कीमत को

 
पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, Hero के ये Electric scooter देते हैं इतना जानदार माईलेज, अभी देखिए इनके स्टाइलिश लुक और कीमत को

आजकल पैट्रोल-डीजल के दाम इतनी तेज रफ्तार से भाग रहे हैं. कि आम आदमी का तो जीना ही दूभर हो चुका है. मध्यम वर्गीय इंसान कि लगभग आधी कमाई तो ईँधन में चली जा रही है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे electric scooter के बारे में जिनमें पैट्रोल-डीजल भरवाने कि झंझट ही नहीं है. दरहसल के electric scooter देश कि सबसे प्रचलित कंपनी Hero Motocorp द्वारा बनाए गए हैं. ये स्कूटर इतना शानदार माईलेज देते हैं कि आपको बस इसे एक बार चार्ज करना है उसके बाद सप्ताह भर कि छुट्टी मान लिजिए.

आइए बताते हैं आपको ऐसे ही दिसचस्प स्कूटरों के बारे में. क्योंकि ईंधन के दाम के बढ़ने से केवल एक ही विकल्प बचता है और वो है इलेक्ट्रिक वाहन. यदि आप कोई नया इलेक्ट्रिक दोपहिया यानी स्कूटर लेना चाहते हैं तो हीरो इलेक्ट्रिक सबसे बेहतर कंपनी रहेगी. इस कंपनी के लगभग 9 इलेक्ट्रिक लाइन में लगे हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hero Flasah LX electric scooter

ये कंपनी कि सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. इसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए एक्स शोरुम है. ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर प्रती घंटे कि रफ्तार से लगभग 50 किमी तक आसानी से चल सकता है.

Hero Electric Optima LX

कंपनी का ये स्कूटर भी किसी से कम नहीं है. इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर कि एक्स शोरुम कीमत करीब 51 हजार रुपए रखी गई है. साथ ही ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 50 किमी तक का सफर करा सकता है. इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटे दी गई है.

Hero Electric Optima HX

पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, Hero के ये Electric scooter देते हैं इतना जानदार माईलेज, अभी देखिए इनके स्टाइलिश लुक और कीमत को
Image Credit- Hero Electric

ये कंपनी का सिंगल बैटरी ऑपटिमा मॉडल है. इसमें डबल बैटरी वाला मॉडल भी आता है. इस स्कूटर कि एक्स शोरुम कीमत लगभग 56 हजार रुपए तय की गई है. इसके साथ ही आपको ये स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 55 किमी का सफर कराएगा. इसमें भी बाकी कि तरह 25 किमी प्रति घंटे कि अधिकतम स्पीड दी गई है.

Hero Photon HX electric scooter

पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, Hero के ये Electric scooter देते हैं इतना जानदार माईलेज, अभी देखिए इनके स्टाइलिश लुक और कीमत को
Image Credit- Hero Electric

हीरो कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकियों कि तुलना में बहुत ही दमदार और स्टाइलिश लुक वाला स्कूटर है. इसकी एक्स शोरुम कीमत भी करीब 75 हजार रुपए रखी गई है. जो बाकियों से काफी ज्या है. इस स्कूटर में खासियत ये है कि यह आपको एक बार फुल चार्ज में 110 किमी तक का सफर बहुत आसानी से करा सकता है. साथ ही इसमें अधिकतम स्पीड भी 45 किमी प्रति घंटा दी गई है.

यह भी देखें: मात्र 25 हजार में मिल रही TVS Apache, जल्दी देखिए कहीं हाथ से न फिसल जाए ये बंपर ऑफर

Tags

Share this story