देश में खत्म हुआ इस कंपनी का सफर, अगर आपके पास भी है ये car, तो देखें कहां से मिलेगी सर्विस, अभी जानिए फुल डिटेल्स

 
देश में खत्म हुआ इस कंपनी का सफर, अगर आपके पास भी है ये car, तो देखें कहां से मिलेगी सर्विस, अभी जानिए फुल डिटेल्स

अगर आपको पास भी डेटसन कि कोई car है. तो ये खबर आपके लिए ही है. दरहसल अब ये कंपनी भारत में अपनी कार्स नहीं पेश करेगी. इस कंपनी का सफर भारत में यहीं तक था. अब देश में आपको डेटसन कि कोई गाड़ी नहीं मिलेगी. अब सवाल ये उठता है कि जो पहले से ही बिक चुकी हैं. उनकी सर्विस कहां से होगी. तो चिन्ता मत करिए. हम आपको आज सारी जानकारी देंगे. दरहसल निसान ने अपने ब्रांड डेटसन को भारत में बंद कर दिया है और अब आगे ये भारत में सर्व नहीं करेंगी.

ये Car अब नहीं बिकेगी

देश में खत्म हुआ इस कंपनी का सफर, अगर आपके पास भी है ये car, तो देखें कहां से मिलेगी सर्विस, अभी जानिए फुल डिटेल्स
Image Credit- Datsun

Nissan ने 2013 में भारतीय बाजार में अपने डैटसन Datsun ब्रांड को लॉन्च किया था. डैटसन ने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. कंपनी ने इसके तीन मॉडल इसमें Datsun Go, Go+ और Datsun redi-Go पेश किए थे. इन कार कि शुरुआती कीमत 4 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक थी. हालांकि Go+ भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. डैटसन गो में 1198 सीसी का 1.2 लीटर इंजन था जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता था इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया. कंपनी की इस सैगमेंट में पहली car गो हैचबैक थी. इसके बाद गो प्लस 7-सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी और फिर रेडी-गो को पेश किया गया था. हालांकि कंपनी ने 2018 में गो हैच और गो प्लस एमपीवी के निर्माण को बंद कर दिया गया था.

WhatsApp Group Join Now

जारी रहेगी ग्राहकों को सर्विस

निसान इंडिया के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निसान की बदलाव की रणनीति के हिस्से के रूप में कंपनी कुछ खास मॉडल और सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है. डैटसन रेडी-गो का उत्पादन चेन्नई में बंद हो गया है. कंपनी का कहना है कि वह सभी मौजूदा और भविष्य के डैटसन मालिकों को आश्वस्त करना चाहती है कि ग्राहकों की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता बनी हुई है. और डैटसन के सभी ग्राहकों को सर्विस पार्ट्स की उपलब्धता बनाई रखी जाएगी. इसीलिए किसी भी ग्राहक को परेशान होने कि कोई जरुरत है. कंपनी आपका पूरा ध्यान रखेगी.

यह भी देखें: Maruti Suzuki XL6 देखिए कितनी सुरक्षित है मारुति कि ये कार, सेफ्टी के मामले में हुआ ये खुलासा, अभी देखिए फुल डिटेल्स

Tags

Share this story