आपकी bike का माईलेज भी होगा डबल, इस युवक ने कर दिया ऐसा कमाल, अभी देखें फुल डिटेल्स

मार्केट में कई bike ऐसी हैं जो अपने दमदार माईलेज के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आपकी बाइक भी कम माईलेज देती है तो अब आपकी टेंशन भी दूर हो जाएगी. जी हां इस युवक ने ऐसी तरकीब निकाली है जिससे आपकी bike का माईलेज भी डबल हो जाएगा. इसके साथ ही आपको इस तकनीक के जरिए आपकी bike ईंधन बस सूंघने लगेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवक ने बस इतने खर्च पर ऐसी तकनीक निकाली है कि आपकी bike भी धांसू माईलेज देना शुरु कर देगी. ये युवक कौशांबी के पिपरी पहाड़पुर का रहने वाला है.
ये तकनीक से bike देगी धांसू माईलेज
आपको बता दें कि Fuel injection system में मामूली बदलाव कर bike का माइलेज दोगुना कर दिया है. माइलेज दोगुना होने से पेट्रोल पर आने वाला खर्च भी घटकर आधा रह जाएगा. विवेक को इंतजार है उस पल का जब ऑटोमोबाइल सेक्टर के विशेषज्ञ उसकी इस तकनीक पर मुहर लगा दें. हालांकि अंकुश ने उसके पहले ही अपने इस अविष्कार के पेटेंट के लिये आवेदन किया है.

कौशांबी के पिपरी पहाड़पुर निवासी तकनीशियन विवेक कुमार पटेल ने अपनी इस जुगाड़ तकनीक को 'कार्बोरेटर जेट' का नाम दिया है. 12वीं पास विवेक यूं तो घरों में शटरिंग का काम करते हैं. लेकिन उनका नवोन्मेषी मस्तिष्क हमेशा कुछ नया करने की कोशिश को प्रेरित करता है. विवेक बताते हैं कि वह पिछले दो दशक से इस कोशिश में जुटे थे कि दो पहिया वाहनों में माइलेज कैसे बढ़ाया जाए.
शुरुआती सालों में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन हाल के वर्षों में आखिरकार उन्हें कामयाबी मिल ही गई. अपने काम से समय निकालकर उन्होंने बाइक की उस तकनीक को समझा और उसपर काफी मंथन किया, जिससे तेल गाड़ी चलाता है. 2016 में उन्हें माइलेज बढ़ाने में सफलता तो मिली लेकिन वह बहुत छोटी थी.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Dzire को आज ही अपने घर लाएं, वो भी महज 1 लाख में, देखें कंपनी दे रही ये धांसू ऑफर