Toyota की इस कार का नाम है Hyryder, कंपनी ने धांसू फीचर्स के साथ की ये घोषणा, जानें फुल डिटेल्स

 
Toyota की इस कार का नाम है Hyryder, कंपनी ने धांसू फीचर्स के साथ की ये घोषणा, जानें फुल डिटेल्स

Toyota और Maruti suzuki मिलकर काफी समय से एक कार पर काम कर रही थी. उसके साथ ही आपको बता दें कि Toyota ने इस कार का नाम Hyryder रखा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है. अब इसके साथ ही आपको बता दें कि Maruti suzuki और Toyota मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है. इस कार में कंपनी ने इतने धांसू फीचर्स दिए हैं कि आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

ऐसे हैं Toyota की इस कार के फीचर्स

आपको बता दें कि भारत में इन दोनों कारों को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है. Toyota ने फिलहाल अपनी आगामी मिड-साइज एसयूवी को D22 कोडनाम दिया है. जो कि DNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह प्लेटफार्म मॉड्यूलर TNGA का कम लागत वाला वर्जन है और इसे भारत में मारुति सुजुकी के सहयोग से विकसित किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Toyota की इस कार का नाम है Hyryder, कंपनी ने धांसू फीचर्स के साथ की ये घोषणा, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Toyota

माना जा रहा है कि इसका परीक्षण अब अपने अंतिम चरण में है और इसे इस साल के त्योहारी सीजन तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है. खबरों की मानें तो टोयोटा हाइरायडर और मारूति सुजुकी YFG को कर्नाटक के बिदादी में Toyota की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से रोल आउट किया जाएगा. दोनों पाँच सीटों वाली कारों में काफी समानताएं होंगी, हालाँकि इनका डिजाइन काफी अलग होगा.

भारत में लॉन्च होने पर इनका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फ़क्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा. टोयोटा हाइरायडर के टेस्टिंग प्रोपोटाइप से पता चलता है कि इसका डिजाइन टोयोटा एसयूवी की नई कारों के अनुरूप होगा और यह RAV4 और कोरोला क्रॉस से प्रेरित होगा. इसमें स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर और स्पोर्टी फॉग लैंप हाउसिंग उपलब्ध होंगे, जबकि स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च RAV4 के समान दिखता है.

फीचर्स

इंटीरियर में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी जैसी सुविधाए मिलने की उम्मीद है, जबकि डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल डिज़ाइन विदेशों में बेचे जाने वाले कोरोला क्रॉस की तरह हो सकता है.

वही इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, हाइब्रिड (पेट्रोल-इलेक्ट्रिक) पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जो इसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम बनाएगी और इसकी कीमत दस लाख रूपए से शुरू हो सकती है. कंपनी भारत में मारूति सियाज के रिबैज वर्जन टोयोटा बेल्टा, एर्टिगा के रिबैज वर्जन रूमियन और नई जेनरेशन लैंड क्रूजर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: Tata की ये कार होने जा रही लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ Hyundai Creta को देगी टक्कर, जानें कीमत

Tags

Share this story