Mahindra की इस कार के स्पोर्टी लुक ने सबको कर दिया हैरान, इसके आगे अब सारी गाड़ियां हो गईं फेल, जानें डिटेल्स

 
Mahindra की इस कार के स्पोर्टी लुक ने सबको कर दिया हैरान, इसके आगे अब सारी गाड़ियां हो गईं फेल, जानें डिटेल्स

Mahindra ने हालही में अपनी नई Scorpio का टीजर लॉन्च किया था. जिसमें इस कार का स्पोर्टी लुक देखकर सभी लोग दंग रह गए थे. कंपनी ने अपनी इस शानदार नई Scorpio को इतना एडवांस्ड और स्टाइलिश बनाया है कि अब आप मार्केट कि सारी गाड़ियां भूल जाएंगे. जी हां आपको बता दें कि Mahindra बहुत ही जल्द मार्केट में अपनी धांसू नई Scorpio को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार के स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक ने सभी का दिल जीत लिया है. अब एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी कि ये नई कार मार्केट में काफी धमाल मचा सकती है. साथ ही इस सेगमेंट कि कार्स को कड़ी टक्कर भी दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग कि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बहुत ही जल्द ये मार्केट में दस्तक दे सकती है.

ऐसी है नई Mahindra Scorpio 2022

कंपनी ने Scorpio N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है. इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है. ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है. जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है. इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Mahindra की इस कार के स्पोर्टी लुक ने सबको कर दिया हैरान, इसके आगे अब सारी गाड़ियां हो गईं फेल, जानें डिटेल्स
Image Credit- Mahindra

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है. एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं.
Mahindra Scorpio के एक्सटीरियर को देखकर इस बात का पता चलता है कि इसकी इंटीरियर भी बेहद लग्जरी होगा. सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Hero Splendor Xtec की इन खासियतों को आप भी जानकार रह जाएंगे दंग, देखिए इन कारणों से है सबसे बेस्ट बाइक

Tags

Share this story