MG motors की इस धाकड़ कार का टीजर जारी, बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, अभी जानें कीमत

 
MG motors की इस धाकड़ कार का टीजर जारी, बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, अभी जानें कीमत

MG motors अपनी एक बेहद ही शानदार कार को बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. जिसका टीजर कंपनी ने हालही में जारी किया है. जिसे देख कर कई लोग इस कार को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG motors अपनी नई Hector कार को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी नए बदलाव किये हैं. साथ ही इसका पीछे से लुक भी बदल दिया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार पहले से भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लगने वाली है. साथ ही इसमें और भी ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी इस बेहतरीन कार कि कीमत भी कुछ ज्यादा रख सकती है.

ऐसी होगी नई MG Hector

आपको बता दें कि MG ने अब अपनी नई Hector का टीजर जारी किया है, जिसमें एसयूवी की फ्रंट प्रोफाइल नजर आ रही है. एसयूवी की फ्रंट प्रोफाइल देखते ही सबसे पहले इसकी ग्रिल पर नजर रुकेगी, जिसे पहले के मुकाबले ज्यादा अग्रेसिव और बोल्ड बनाने की कोशिश की गई है. कंपनी इसे डायमंड मेश ग्रिल कहती है.

WhatsApp Group Join Now
MG motors की इस धाकड़ कार का टीजर जारी, बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, अभी जानें कीमत
Image Credit- MG motors

मौजूदा मॉडल के मुकाबले ग्रिल का साइज बड़ा नजर आ रहा है. इसके अलावा, डीआरएल सेटअप पहले के जैसा ही नजर आ रहा है. इसमें एलईडी डीआरएल सेटअप मिलने वाला है, जिसका कुछ हिस्सा ग्रिल के साथ जुड़ा हुआ नजर आएगा. इससे पहले कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि वह अगली पीढ़ी की हेक्टर में नई इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी जाएगी, जो 14 इंजन की होगी.

https://twitter.com/MGMotorIn/status/1557269729701572608

कंपनी का दावा है कि यह भारत में बिकने वाली किसी भी कार से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन होगी. हालांकि, फिलहाल नई एमजी हेक्टर से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Tata Harrier जैसी कारों से होगा.

यह भी पढ़ें: ये है देश का सबसे शानदार Electric Scooter, फीचर्स के मामले में सबकी कर दी छुट्टी, कीमत भी है महज इतनी

Tags

Share this story